सई का दिखा No Makeup लुक, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin के सेट से लीक हुईं फोटोज

Ayesha Singh no makeup look leaked: एक्ट्रेस ने कई बार शूटिंग के पीछे की अनसीन झलकियां भी अपने चाहने वालों को दिखाती रहती हैं। नए फोटोज में आयशा से सई बनने तक का ट्रांसफॉर्मेशन दिख रहा है। जिसमें उनका नो मेकअप लुक से मेकअप तक की पूरी झलक देखने को मिल रही है।

ayesha Singh

GHKKPM Actress Ayesha Singh no makeup look: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' सई का रोल निभाने वाली आएशा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी खूबसूरत फोटोज फैंस के साथ शेयर करती हैं जिसे देखकर उनका दिन बन जाता है। कुछ वक्त पहले ही टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में सई का रोल निभाने वाली आएशा सिंह ने एक बेहद खूबसूरत फोटोशूट करवाया है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लगी थीं। अब इसी बीच अब आएशा सिंह का नो मेकअप लुक वायरल हो रहा है।

संबंधित खबरें

दरअसल एक्ट्रेस ने कई बार शूटिंग के पीछे की अनसीन झलकियां भी अपने चाहने वालों को दिखाती रहती हैं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने आयशा से सई बनने तक का ट्रांसफॉर्मेशन फैंस को दिखाया है। जिसमें उनका नो मेकअप लुक से मेकअप तक की पूरी झलक देखने को मिल रही है। एक्ट्रेस आयशा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कोलाज शेयर किया है। इसमें एक तरफ आयशा की नो-मेकअप में फोटो लगी है और दूसरी तरफ आयशा की मेकअप वाली फोटो है। इस कोलाज पर एक्ट्रेस ने लिखा है, 'आयशा से सई।'

संबंधित खबरें

इस कोलाज के जरिए एक्ट्रेस ने अपना नो-मेकअप लुक दिखाया है। आयशा बिना मेकअप भी काफी सुंदर लग रही हैं और इस फोटो में एक्ट्रेस की चेहरे की स्माइल हर किसी का ध्यान खींच रही है। आपको बता दें, स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' जब से टेलीकास्ट हुआ है, तब से ही टीआरपी की लिस्ट में धमाल मचा रहा है। दर्शकों को सीरियल की कहानी से लेकर सई, पाखी और नील की एक्टिंग भी जबरदस्त लग रही है। सीरियल में सई का किरदार आयशा सिंह निभा रही हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed