GHKKPM की नई स्टारकास्ट के लिए लॉक हुआ टीवी का ये हैंडसम मुंडा, डांस में छाने के बाद अब एक्टिंग से करेगा धमाका
GHKKPM Sanam Johar in lead Role: गुम है किसी के प्यार में शो की नई स्टारकास्ट का नाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है। बता दें कि लीड किरदार में एक्टर सनम जौहर( Sanam Johar) का नाम सामने आ रहा है। सनम शो में हितेश की जगह ले सकते हैं ।
GHKKPM Sanam Johar in lead Role
GHKKPM Sanam Johar in lead Role: टीवी का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में जल्द ही ने सिरे से शुरू होने वाला है। मेकर्स ने शो की हालिया स्टारकास्ट को बदलकर नई स्टारकास्ट को लाने का मन बना लिया है। शो की टीआरपी को शिखर पर पहुंचाने के लिए मेकर्स ने सवी और रजत की कहानी खत्म करने का प्लान बनाया है। जिसके लिए नई स्टारकास्ट की तलाश की जा रही है। शो की लीड एक्ट्रेस को लेकर खबर सामने आई थी कि टीवी एक्ट्रेस वैभवी हंकारे लीड रोल में हो सकती है वहीं अब लीड एक्टर को लेकर नई अपडेट सामने आई है। आइए बताते हैं कौन होगा शो का लीड एक्टर
गुम है किसी के प्यार में शो की नई स्टारकास्ट का नाम धीरे-धीरे सामने आ रहा है। बता दें कि लीड किरदार में एक्टर सनम जौहर( Sanam Johar) का नाम सामने आ रहा है। कई रिपोर्ट्स की मानें तो सनम जौहर शो में हितेश भारद्वाज( Hitesh Bhardwaj) की जगह नजर आने वाले हैं। शो में जल्द ही लीप आने वाला है जिसके बाद सीरियल की अधिकतर स्टारकास्ट बदल दी जाएगी। एक्ट्रेस से लेकर लीड एक्टर तक एक नए सिरे से कहानी की शुरुआत की जाएगी। शो का आखिरी एपिसोड 18 जनवरी को आएगा, जिसके बाद 20 तारीख से शो नई कहानी के साथ शरू हो जाएगा।
कौन है सनम जौहर
सनम जौहर के बारे में बात करें तो वह एक मशहूर डान्सर और एक्टर हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत डेयर टू डांस शो से की थी, इसके अलावा वह झलक दिखला जा में नजर आ चुके हैं। सनम जौहर फेमस वेब सीरीज 'फू से फैंटसी', लव ऑन द रन का हिस्सा रह चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
इमरान हाशमी के बाद गुडाचारी 2 में हुई वामीका गब्बी की एंट्री, धांसू पोस्टर में अदिवी शेष के साथ आई नजर
Pushpa 2 Stampede Case: घायल हुए बच्चे का हालचाल लेने पहुंचे अल्लू अर्जुन, डॉक्टर्स से की बातचीत
नए साल के पहले सोमवार पर सारा अलि खान ने लिया महादेव का आशिर्वाद, भगवान के आगे टेका माथा, तो लोगों को लग गई मिर्ची!
Salman Khan की बालकनी में लगे बुलेटप्रूफ शीशे, भाईजान की सुरक्षा पर नहीं आएगी कोई भी आंच
मां बनीं दीपिका पादुकोण ने लंबे ब्रेक के बाद 'Kalki 2898 AD Part 2' के लिए कसी कमर, जल्द शुरू करेंगी शूटिंग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited