Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: लीप से पहले रजत के बच्चे को जन्म देगी सवी, अपनी ही बेटी की बलि चढ़ाएगी आशका

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: स्टार प्लस का मशहूर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' का एक नया प्रोमो सामने आया है। लीप से पहले कहानी में एक ऐसा ट्विस्ट आने वाला है जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं होगी। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए शो का लेटेस्ट प्रोमो।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) और हितेश भारद्वाज (Hitesh Bhardawaj) स्टारर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। जल्द ही कहानी में लीप आने वाला है और मेकर्स ने ये फैसला घटती टीआरपी को देखते हुए लिया है। कहानी में इन दिनों सवी और रजत एक दूजे के पास आ रहे हैं लेकिन प्रेम कहानी में रोड़ा बन आशका षड्यन्त्र रचने से बाज नहीं आ रही। इस बीच शो के मेकर्स ने कहानी में आने वाले ट्विस्ट की झलक दिखाते हुए प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो इतना धमाकेदार है कि इसे देख फैंस खुश होने के साथ-साथ दुखी भी हैं।

सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लेटेस्ट प्रोमो में देखने को मिलेगा कि रजत और सवी एक मेले में बैठकर कॉटन कैंडी कहा खा रहे हैं। सवी रजत को गुड न्यूज देती है कि वो जल्द ही माँ बनने वाली है। इस दौरान सवी और रजत को सई के चिल्लाने की आवाज आती है। सई एक झूले से गिरने वाली होती है और इस कांड को अंजाम उसी की माँ आशका देगी। सवी और रजत एक नया हो ऐसा में आशका सई को मौत के कुएं में धकेल देगी।

आगे प्रोमो में सई का हाथ झूले से छूट जाएगा और नीचे गिरने का सीन देखने को मिलेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि सवी और रजत अपनी बेटी को मौत से कैसे बचाएंगे। बता दें लीप से पहले सवी और रजत की प्रेम कहानी पर मेकर्स पूर्णविराम लगा देंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो लीप के बाद लीड रोल में सनम जौहर, वैभवी हँकारे और धीरज धूपर नजर आएंगे। शो की नई कहानी क्या होगी इससे पर्दा उठना अभी बाकी है।

End Of Feed