GHKKPM Spoiler: अर्श संग नाजायज रिश्ते का रोना रोएगी आशका, आंख दिखाकर रजत की लगाम कसेगी सवि

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler 27 August, 2024: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स एक साथ कई महाट्विस्ट लाने वाले हैं। शो में दिखाया जाएगा कि रजत की हरकतों पर आशका का पारा चढ़ जाएगा। वहीं सवि सई को भगवान कृष्ण की कहानी सुनाएगी।

'गुम है किसी के प्यार में' में 27 अगस्त को आएगा महाट्विस्ट

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler 27 August, 2024: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस भाविका शर्मा और एक्टर रजत शर्मा स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' में लगातार धमाका हो रहा है। 'गुम है किसी के प्यार में' की टीआरपी को 'अनुपमा' से दोगुना बनाने के लिए मेकर्स ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया है। जहां बीते दिन शो में देखने को मिला कि ठक्कर परिवार धूम-धड़ाके से सई का स्वागत करता है। वहीं दूसरी ओर रजत आशका को ताने मारता है कि वह सवि को शादी करके अपने घर लाया है, जबकि अर्श और तुम्हारा रिश्ता आजतक बेनाम है। लेकिन 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में आने वाले ट्विस्ट यहीं नहीं रुकते हैं।

रजत को आंख दिखाकर सीधा करेगी सवि

End Of Feed