GHKKPM Update: सई के सामने आया विनायक के 'अनाथ' होने का सच, अब विराट जानेगा सवि की सच्चाई
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। शो में विराट ने सई को बेटे विनायक के अनाथ होने का सच बता दिया है। अभी तक सई विनायक को पाखी और विराट का बेटा मान रही थी।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। इस ट्विस्ट के आने के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि विराट और सई के बीच दूरियां जल्द कम हो सकती हैं। नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर इस शो में विराट ने सई को बेटे विनायक के अनाथ होने का सच बता दिया है। अभी तक सई विनायक को पाखी और विराट का बेटा मान रही थी। जब विराट ने सई को बताया कि उसने विनायक को अनाथ आश्रम से गोद लिया था तो सई की आंखें नम हो गईं। उसने विराट के इस काम की तारीफ की और मन ही मन उसे इस बात की खुशी हुई कि विनायक पाखी और विराट का बेटा नहीं है।
हालांकि अभी दोनों के करीब आने में पेंच फंसा है। विराट को अभी तक सई की बेटी सवि का सच नहीं पता है। विराट सई से पूछ चुका है कि सवि किसकी बेटी है और उसका पिता कौन है लेकिन सई ने उसे कुछ नहीं बताया। अगर विराट को ये पता चला कि सवि उसकी आई सई की बेटी है तो जबरदस्त ट्विस्ट आएगा। सई उसी अनाथ आश्रम में डॉक्टर की नौकरी करने पहुंची है लेकिन जब उसे पता चलता है कि यह अनाथ आश्रम चव्हाण परिवार की मदद से चल रहा है तो वह वहां से जाने लगती है। तब विराट उसे विनायक का सच बताकर रोकता है।
संबंधित खबरें
दूसरी तरफ विराट और पाखी की एनिवर्सरी है लेकिन दोनों इसे मनाना नहीं चाहते हैं। तब विनायक सवि के साथ मिलकर दोनों की मनाने की कोशिश करेंगे। बच्चों की जिद के आगे विराट और पाखी हार जाते हैं और शादी की सालगिरह का जश्न मनाते हैं। वहीं सवि अपनी मां सई को फोन करके वहां बुला लेती है। जब सई वहां पहुंचती है तो देखती है कि पाखी और विराट एक दूसरे की बाहों में हैं। ये सब देखकर सई को बुरा लगता है और उसे अहसास हो जाता है कि विराट ने उसे भुला दिया है। खबर है कि सई के एक और लवर की शो में एंट्री होगी, जिसका रोल राहुल सुधीर निभाएंगे।
असमंजस में है पाखी
पत्रलेखा यानी पाखी इस बात को लेकर असमंजस में है कि विराट के दिल में क्या चल रहा है। विराट पाखी से कहता है कि वह सई से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहता है और सई के लिए उसके दिल में कोई जगह नहीं लेकिन वह सई को जलालने के लिए पाखी से प्यार का दिखावा करता है। पाखी समझ नहीं पा रही है कि विराट ऐसा क्यों कर रहा है? आने वाले एपिसोड में शायद इस बात का भी खुलासा हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Bigg Boss 18: ग्रैंड फिनाले में विवियन और करण की दोस्ती में फिर फंसी शिल्पा शिरोडकर, राज माता बन बांटे 50-50 दिन
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited