Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: विराट को पता चला सवि के पिता का सच, हमेशा के लिए नागपुर छोड़कर चली जाएगी सई

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में की कहानी में नया ट्विस्ट आने वाला है। शो में विराट के सामने सवि के पिता सच आने वाला है।

Upcoming Twist of Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' घर घर में काफी पसंद किया जा रहा है और इस शो का जादू फैंस के दिलों पर छाया हुआ है। इस शो की गिनती टीवी के पॉपुलर शोज में होती है। इन दिनों इसकी कहानी काफी दिलचस्प हो रही है। अब शो में नया ट्विस्ट आने वाला है, जब विराट जान जाएगा कि सवि उसकी ही बेटी है। इस सच को जानकर विराट के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

संबंधित खबरें

अभी तक आपने देखा कि सवि विराट को अपने पिता के रूप में गोद लेने की जिद करने लगती है और इसके लिए उसने भरे मंच पर विराट के सामने यह प्रस्ताव रखा। अपनी बेटी की इस हरकत से सई काफी शर्मिंदा है और वह जगताप से शादी करने का कठोर फैसला ले लेती हैं। जब ये बात विराट को पता चलती है तो वह दंग रह जाता है कि सई कैसे उसके भाई और अपने पिता के कातिल से शादी कर सकती है। विराट सवि के पिता का सच जानना चाहता है, ऐसे में वह जगताप के पास पहुंच जाता है। मारपीट में जगताप उसे बताता है कि सवि विराट की ही बेटी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed