Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin के इन दो एक्स स्टार्स के हाथ लगा ये बड़ा प्रोजेक्ट, नए सीरियल में दिखाएंगे दम

GHKKPM Ex Actors Roped in News Serial: सीरियल गुम है किसी के प्यार में के दो एक्टर के चलते एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन दोनों एक्टर्स को नए सीरियल दीवानीयत में कास्ट किया है। जानिए कौन है वो टाइम्स नाउ नवभारत की इस इस रिपोर्ट में।

GHKKPM Ex Actors Roped in News Serial

GHKKPM Ex Actors Roped in News Serial: चैनल स्टार प्लस अपने नए सीरियल दिवनीयत के साथ दर्शकों का मनोरजन करने के लिए आ रहा है। इस सीरियल में विजेंदर कुमेरिया और कृतिका यादव लीड रोल में नजर आने वाले हैं। सीरियल की रिलीज डेट सामने नहीं आई लेकिन इस कहानी में सीरीयल गुम है किसी के प्यार में के दो कलाकार को साइन किया गया है। इन दोनों कलाकारों ने सीरियल में अपना काफी योगदान दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए उन दो कलाकारों का नाम जो सीरियल में एक अहम किरदार निभाने वाले हैं।

पिंकविला की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट्स के अनुसार सीरियल दिवानीयत में गुम है किसी के प्यार में फेम शीतल मौलिक और आयुष आनंद को कास्ट किया जाएगा। खबरों की मानें तो आयुष शो में एक नेगटिव किरदार निभाएंगे, जबकि शीतल उनकी माँ की भूमिका निभाती हुई नज़र आएंगी। हालांकि अब तक कलाकारों और मेकर्स की तरहफ से इस खबर को लेकर कोई औपचारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन देखना दिलचस्प होगा की यह दो कलाकार शो में कैसी भूमिका निभाएंग क्या वह सीरियल को टीआरपी दे पाएंगे।

राजेश राम सिंह अपने बैनर कॉकक्रो एंटरटेनमेंट के तहत एक रोमांचक शो दर्शकों के बीच लाने के लिए तैयार हैं। बात दें शो गुम है किसी के प्यार में शीतल मौलिक और आयुष आनंद साथ में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। हालांकि सीरियल में लीप आने के चलते कलाकारों को शो छोड़ना पड़ा।

End Of Feed