Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को लीप से पहले अलविदा कह गया ये एक्टर, बीते कई महीनों से है परेशान

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin This Actor Quit Show Ahead Of Leap: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई ट्विस्ट और टर्न्स आने वाले हैं। शो में जल्द ही लीप भी आएगा, जिसके बाद कई कलाकारों की छुट्टी हो जाएगी। लेकिन एक स्टार ने लीप से पहले ही शो छोड़ दिया है।

'गुम है किसी के प्यार में' को इस एक्टर ने कहा अलविदा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin This Actor Quit Show Ahead Of Leap: टीवी के चर्चित सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग पर छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में भंवर पाटिल का पर्दाफाश हो चुका है तो वहीं सवि और ईशान भी अपने प्यार को अंजाम देना चाहते हैं। लेकिन मेकर्स ने 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के लिए अलग ही चीजें तय की हुई हैं। शो में जल्द ही लीप आएगा, जिसके बाद पुराने सभी कलाकार शो को अलविदा कह देंगे। वहीं नए कलाकारों की एंट्री होगी और इसकी कहानी भी नए सिरे से शुरू होगी। लेकिन लीप से पहले ही 'गुम है किसी के प्यार में' के एक एक्टर ने शो को अलविदा कह दिया है।

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के वो एक्टर कोई और नहीं बल्कि विजय बदलानी हैं जो कि शो में निशीकांत भोसले का रोल अदा कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, "बहुत से लोग नहीं जानते कि मैंने मार्च में अपनी मां खो दी थी। ये अभी के कुछ महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं। हालांकि 'गुम है किसी के प्यार में' के सेट पर मुझे शांति मिलती थी। यहां की कास्ट और क्रू ने मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया है और मैं आने वाले दिनों में भी शो के लिए प्रतिबद्ध होने वाला था। हालांकि लीप की खबर आने के बाद हम कलाकार कुछ वक्त से साथ हैं और यहां से जाना मेरे लिए दर्दनायक होगा।"

End Of Feed