सेट पर आग लगने के बाद लौटे सई और विराट, Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin की फिर शुरू हुई शूटिंग
shooting resumes for Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: अब गुम है किसी के प्यार में के फैन्स के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं ने बहुत साहस दिखाया है और सेट पर फिर से शूटिंग शुरू हो गई है। ऐश्वर्या शर्मा, आयशा सिंह और नील भट्ट के साथ पूरी टीम रोने के बजाय एक साथ आई है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin TV Serial
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin shooting resume: टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में के सेट पर अचानक आग लगने की घटना ने इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया। सेट पर होली के सीक्वेंट की शूटिंग के दौरान ये हादसा हुआ, लांकि किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। गुम है किसी के प्यार में के सेट पर आग लगते ही सभी कलाकार जल्दी ही बाहर निकल आए। लेकिन शो के कलाकारों और चालक दल ने आग से अपना सारा सामान खो दिया। बताया गया कि सेट पर लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग इतनी भंयकर थी कि उसकी चपेट में शोएब इब्राहिम और आयुषी खुराना के सीरियल अजूनी का सेट भी आ गया।
अब गुम है किसी के प्यार में के फैन्स के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि शो के निर्माताओं ने बहुत साहस दिखाया है और सेट पर फिर से शूटिंग शुरू हो गई है। ऐश्वर्या शर्मा, आयशा सिंह और नील भट्ट के साथ पूरी टीम रोने के बजाय एक साथ आई है और हादसे के अगले दिन ही शूटिंग शुरू कर दी है। सौभाग्य से उन्हें फिल्म सिटी में एक समान सेट मिल गया। खास बात ये है कि निरंतरता के कारण अधिकांश शूटिंग बाहर की जानी है। हालांकि ये हादसा कैसे हुआ इसकी जांच जारी है।
जानकारी के मुताबिक निर्माता और उच्च अधिकारी इस मामले को करीब से देख रहे हैं। सेट को काम करने के लिए एक सुरक्षित जगह बनाने की कोशिशें जारी कर दी गई हैं। जांच भी चल रही है क्योंकि शो में आग लगने का सीक्वेंस इस दुर्घटना के पीछे का कारण हो सकता है। फिलहाल शो की कहानी सई और विराट के इर्द-गिर्द घूम रही है। दोनों के बीच शो में रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई जा रही है, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने दिखाया रजत दलाल को सच का आईना, बोलीं 'मेडल जीतने से अच्छे इंसान नहीं बन जाओगे....'
Keerthy Suresh और Antony Thattil की शादी होने पर सामंथा रुथ प्रभु ने दी बधाई, शेयर किया बेहद प्यारा पोस्ट
Bigg Boss 18: गुस्से में चूर कशिश कपूर ने चाहत पांडे को बोली ये गंदी बात, कहा 'गटर छाप है तु...'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited