GHKKPM: भाविका और हितेश का पत्ता काट वैभवी हंकारे ने शुरू की शूटिंग, सई के रूप में सामने आई पहली झलक

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare Starts Shooting As Sai: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है। खास बात तो यह है कि शो की नई लीड एक्ट्रेस वैभवी हंकारे ने शूटिंग शुरू कर दी है और इससे जुड़ी झलक भी सामने आई है।

'गुम है किसी के प्यार में' के सेट से सामने आई वैभवी हंकारे की पहली झलक

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare Starts Shooting As Sai: स्टार प्लस के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' ने दर्शकों के दिलों-दिमाग में बीते कई सालों से कब्जा किया हुआ है। 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी नए स्टार्स और नए सिरे से शुरू होगी। 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए मेकर्स लगातार नए सितारों की तलाश में भी लगे हुए हैं। कुछ दिनों पहले लीड एक्ट्रेस के लिए 'सिंदूर की कीमत' एक्ट्रेस वैभवी हंकारे का नाम सामने आया था। खास बात तो यह है कि उन्होंने शो की शूटिंग भी शुरू कर दी है। वैभवी हंकारे (Vaibhavi Hankare) से जुड़ा बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके लुक्स की झलकियां नजर आईं।

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के बीटीएस वीडियो में वैभवी हंकारे स्काई ब्लू कुर्ता और जींस में नजर आईं। उनका ये ट्रेडिशनल लुक देखने लायक था। वैभवी हंकारे का वीडियो देख कहा जा सकता है कि सवि और रजत की बेटी बनकर वह छोटे पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हैं। वीडियो में उनके साथ एक शख्स भी नजर आया, जो उनसे वैभवी से बात करने की कोशिश करते दिखाई दिय। वो शख्स कोई और नहीं एक्टर अंकित नारंग हैं। लेकिन वो 'गुम है किसी के प्यार में' का लीड एक्टर है या नहीं, इसपर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता।

End Of Feed