Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा को किनारे कर ये हसीना बनेगी नई लीड, फोटो देख बोलेंगे- अरे वाह!
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare To Replace Bhavika Sharma As Lead: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आने वाला है, जिसके बाद नए कलाकारों के साथ कहानी शुरू होगी। खास बात तो यह है कि मेकर्स ने नई लीड की तलाश भी शुरू कर ली है।
'गुम है किसी के प्यार में' की नई लीड बनेगी ये हसीना
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare To Replace Bhavika Sharma As Lead: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आ रहे हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी की शुरुआत नए सिरे से की जाएगी। जहां पुराने कलाकार शो को अलविदा कह देंगे तो वहीं नए किरदारों के साथ प्रेम कहानी गढ़ी जाएगी। मेकर्स ने 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए नए कलाकारों की तलाश भी शुरू कर दी है। खास बात तो यह है कि मेकर्स को नई लीड एक्ट्रेस भी मिल गई है, जो शो में आगे चलकर भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) की जगह लेंगी और नए सिरे से शो की कहानी गढ़ेंगी।
यह भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin से होगी भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज की छुट्टी, इस दिन समेटेंगे बोरिया-बिस्तर
'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के जिस हसीना का नाम सामने आया है, वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस वैभवी हंकारे (Vaibhavi Hankare) हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभवी हंकारे रजत और सवि की बेटी का रोल अदा कर सकती हैं और तीसरी पीढ़ी की कहानी आगे लेकर जा सकती हैं। हालांकि इस मामले की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। 'गुम है किसी के प्यार में' में जहां भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर आखिरी एपिसोड 18 जनवरी को टेलीकास्ट होगा तो वहीं नई कहानी की शुरुआत 20 जनवरी से हो सकती है।
इन टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं वैभवी हंकारे
बता दें कि वैभवी हंकारे (Vaibhavi Hankare) कई टीवी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने 'सिंदूर की कीमत' में मुख्य भूमिका अदा की थी। इससे पहले वैभवी 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' में नजर आई थीं। हालांकि उन्होंने भी अभी तक 'गुम है किसी के प्यार में' पर कोई कमेंट नहीं किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
Gaurav Khanna का बेस्वाद खाना हलक से नीचे नहीं उतार पाईं फराह खान, लोग बोले- 'करवा ली बेइज्जती'
आमिर खान ने दिया Amaran एक्टर शिवाकार्तिकेयन को बड़ा चांस? करेंगे बॉलीवुड डेब्यू
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की तीखी बातों ने दुखाया शिल्पा शिरडोकर का दिल, घर में फूट-फूट कर रोईं एक्ट्रेस
Pushpa 2 The Rule box office collection: अल्लू अर्जुन स्टारर ने किया धांसू कलेक्शन, निर्माताओं की पैसों से भर गई झोली
Bigg Boss 18: टिकेट टू फिनाले के हकदार बने ये दो कंटेस्टेंट, विवियन की एक चाल ने बदल दिया गेम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited