Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा को किनारे कर ये हसीना बनेगी नई लीड, फोटो देख बोलेंगे- अरे वाह!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare To Replace Bhavika Sharma As Lead: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में लीप आने वाला है, जिसके बाद नए कलाकारों के साथ कहानी शुरू होगी। खास बात तो यह है कि मेकर्स ने नई लीड की तलाश भी शुरू कर ली है।

'गुम है किसी के प्यार में' की नई लीड बनेगी ये हसीना

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vaibhavi Hankare To Replace Bhavika Sharma As Lead: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' में एक साथ कई महाट्विस्ट आ रहे हैं। 'गुम है किसी के प्यार में' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी की शुरुआत नए सिरे से की जाएगी। जहां पुराने कलाकार शो को अलविदा कह देंगे तो वहीं नए किरदारों के साथ प्रेम कहानी गढ़ी जाएगी। मेकर्स ने 'गुम है किसी के प्यार में' के लिए नए कलाकारों की तलाश भी शुरू कर दी है। खास बात तो यह है कि मेकर्स को नई लीड एक्ट्रेस भी मिल गई है, जो शो में आगे चलकर भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) की जगह लेंगी और नए सिरे से शो की कहानी गढ़ेंगी।

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के जिस हसीना का नाम सामने आया है, वह कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस वैभवी हंकारे (Vaibhavi Hankare) हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभवी हंकारे रजत और सवि की बेटी का रोल अदा कर सकती हैं और तीसरी पीढ़ी की कहानी आगे लेकर जा सकती हैं। हालांकि इस मामले की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है। 'गुम है किसी के प्यार में' में जहां भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर आखिरी एपिसोड 18 जनवरी को टेलीकास्ट होगा तो वहीं नई कहानी की शुरुआत 20 जनवरी से हो सकती है।

End Of Feed