GHKKPM के सेट पर होता है जूनियर एक्टर्स संग भेदभाव, विहान वर्मा ने खोला सेट का कच्चा-चिट्ठा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vihan Verma Open Up On Dark Side Of Set: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने एंटरटेनमेंट की दुनिया में तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में शो में मोहित चव्हाण का किरदार निभाने वाले एक्टर ने शो की डार्क साइड पर चुप्पी तोड़ी है।

'गुम है किसी के प्यार में' को लेकर विहान वर्मा ने खोली पोल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Vihan Verma Open Up On Dark Side Of Set: टीवी के धमाकेदार शो 'गुम है किसी के प्यार में' ने छोटे पर्दे पर तूफान मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज स्टारर 'गुम है किसी के प्यार में' टीआरपी लिस्ट में ऊपर उठने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। बीते चार सालों से शो टॉप 5 में बना हुआ है। लेकिन इन सबसे इतर हाल ही में 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में मोहित चव्हाण का किरदार अदा कर चुके विहान वर्मा (Vihan Verma) ने शो की डार्क साइड पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि सेट पर सपोर्टिंग कलाकारों के साथ भेदभाव होता था। विहान वर्मा ने बताया कि इन भेदभाव का शिकार वह खुद भी हो चुके हैं।

'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) एक्टर विहान वर्मा (Vihan Verma) ने न्यूज 18 को दिये इंटरव्यू में कहा कि ऐसा नहीं है कि मेरे साथ गलत बर्ताव हुआ, लेकिन ये जरूर है कि स्थिति थोड़ी बेहतर हो सकती थी, अगर मैं सीनियर एक्टर होता तो। विहान वर्मा ने इस सिलसिले में बात करते हुए कहा, "लोग नए कलाकारों से ज्यादा सीनियर एक्टर की ओर ध्यान देते हैं, जो कई बार आपको हताश भी कर सकता है। मुझे कई बार कमरे में बैठकर लीड कलाकारों के सीन खत्म होने का इंतजार करना पड़ा।"

End Of Feed