Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: Aishwarya sharma ने दिया आखिरी शॉट तो फफक-फफककर रोने लगे Neil Bhatt
Neil cried on Aishwarya's last shot of GHKKPM: अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya sharma) ने अपने एक पोस्ट के जरिए लोगों को जानकारी दी है कि उन्होंने गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) के लिए अपना लास्ट शॉट दे दिया है। जब ऐश्वर्या गुम है किसी के प्यार में के लिए आखिरी शॉट शूट कर रही थीं, तब उनके पति नील भट्ट (Neil Bhatt) रोने लगे।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: Aishwarya Sharma ने दिया आखिरी शॉट तो फफक-फफककर रोने लगे Neil Bhatt
Neil cried on Aishwarya's last shot of GHKKPM: टीवी अदाकारा ऐश्वर्या शर्मा फैंस को बता चुकी हैं कि वो स्टार प्लस का सुपरहिट धारावाहिक गुम है किसी के प्यार में छोड़ने वाली हैं। इस शो में वो पाखी का किरदार प्ले करती दिखाई देती थीं। ऐश्वर्या शर्मा ने अपने एक पोस्ट के जरिए लोगों बताया है कि उन्होंने गुम है किसी के प्यार में के लिए अपना आखिरी शॉट शूट कर दिया है। ऐश्वर्या शर्मा के पोस्ट के अनुसार जब वो अपना आखिरी शॉट शूट कर रही थीं, तब उनके पति नील भट्ट उन्हें देखकर रोने लगे। ऐश्वर्या शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करके लोगों को इस बात की जानकारी दी है।
नील भट्ट ने ऐश्वर्या के लिए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा 'गुम है किसी के प्यार में के लिए जब हमने पहला शॉट दिया था तब हमें नहीं पता था कि ये हमारे जिंदगी के लिए एक नई शुरुआत देने जा रहा है। ये कोई सीक्रेट नहीं है कि मैं तुम्हारे साथ काम करना मिस करूंगा। मैं खुश हूं और भविष्य के लिए होपफुल हूं। मैं क्या फील कर रहा हूं, ये बता नहीं सकता हूं। भगवान तुम पर कृपा बनाए रखें और तुम लोगों को एंटरटेन करने के लिए जो भी करो उसमें सफल रहो।'
संबंधित खबरें
ऐश्वर्या शर्मा ने ली भट्ट के इस पोस्ट पर कमेंट में लिखा है, 'तुम मुझे फिर से इमोशनल न करो। तुम रो रहे थे इसलिए मैं भी इमोशनल हो गई। तुम मेरे जीवन की सबसे अनमोल चीज हो। हम लोगों ने अलग-अलग शो ज्वाइन किया और एक वक्त ऐसा आया कि हमने साथ घर आना शुरू कर दिया। मैं भगवान को शुक्रिया अदा कहना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे तुमसे मिलवाया। इसमें कोई शक नहीं है कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने थे। हम खो गए एक-दूसरे के प्यार में।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

रणवीर अल्लाहबादिया ने पॉडकास्ट वर्ल्ड में की वापसी, विवाद के बाद पहला गेस्ट बनकर यूट्यूबर का हौसला बढ़ाने आया ये व्यक्ति

Naagin 7 Confirm: एकता कपूर ने नागिन के फैंस को दी ईदी, सीजन 7 पर दे डाली बड़ी अपडेट

स्त्री 2 में डांस का जलवा दिखाने के बाद तमन्ना भाटिया करेगी रेड 2 में आइटम नंबर, यो यो हनी सिंह के रैप पर मटकाएगी कमरिया

Sikandar Box Office Collection Day 2: सलमान खान को फैंस ने दिया ईद का तोहफा, दो दिन में ही दिखा दिया क्या है भाईजान का रुतबा

वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार, दर्ज हुआ रेप का केस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited