GHKKPM Spoiler: ईशान उठाएगा सवि के कैरेक्टर पर उंगली, शांतनु ने छोड़ा भोसले परिवार

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में इमोशनल ट्रैक चल रहा है। ईशान और सवि मिलकर ईशा को ढूंढते है। ईशा के नहीं मिलने से शांतनु बहुत परेशान हो जाता है। उसे डर लगता है कि ईशा के साथ कुछ गलत ना हो जाए। क्या समय रहते ईशान और सवि ढूंढ लेंगे ईशा को।

ghkkpm

GHKKPM Spoiler (credit pic: instagram)

Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein Spoiler: स्टार प्लस के पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में शक्ति अरोड़ा और भाविका शर्मा की जोड़ी फैंस को खूब एंटरटेन कर रही हैं। दर्शक शो को दिलचस्प बनाए रखने के लिए आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आते हैं। शो में अभी इमोशनल ट्रैक चल रहा है। एक तरफ जहां ईशान के मन में अपनी मां के लिए इतनी नफरत है तो दूसरी तरफ उनके गुमशुदा होने पर उसे उनकी बहुत चिंता होती है। ईशान- सवि के साथ अपनी मां को ढूंढने की कोशिश करता है।

ये भी पढ़ें- YRKKH 18 September: अक्षरा ने कटने से बचाई बिरला हॉस्पिटल की नाक, अभिमन्यु के मन में खिला अक्षु के लिए प्यार का फुल

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सवि और ईशान हताश होकर बैठे रहते हैं। तभी सवि ईशान से पूछती है कि आपकी अपनी मां के साथ कोई तो अच्छी याद होगी। ईशान बताता है कि कैसे बचपन में वो अपनी मां और बाबा के साथ पूरा दिन पुराने घर में खेलता रहता था। लेकिन पिछले 20 साल से वो अपने पुराने घर में नहीं गया है।

ईशा को ढूंढ लेंगे ईशान और सवि

सवि कहती हैं कि आपकी मां आपके पुराने वाले घर पर हो सकती है। सवि और ईशान ईशा को ढूंढने के लिए पुराने घर पर पहुंचते हैं। वहां वो ईशा को बेसुध हालत में देखते हैं। ईशान अपनी मां को इस तरह से देखकर काफी इमोशनलह हो जाती है। लेकिन वो अपनी मां की तरफ कोई प्यार नहीं जताता है। शांतनु घरवालों से कहता है कि जब तक ईशा ठीक नहीं हो जाती है वो उसके रहेगा। शो के अपकमिंग एपसोड में दिखाया जाएगा कि सवि की किडनैप हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited