GHKKPM completed 3 Years : ऐश्वर्या शर्मा ने साझा की सेट की खट्टी मीठी यादें, आयशा सिंह ने किया 'सई' को याद

GHKKPM completed 3 Years : तीन साल पूरे होने की खुशी में शो की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा( Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह ( Ayesha Singh) ने सेट की खट्टी मीठी यादें ताजा की हैं और इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इस शो का धन्यवाद किया है।

GHKKPM completed 3 Years

GHKKPM completed 3 Years : टीवी का फेमस 'शो गुम है किसी के प्यार में' फैंस के दिल में अपनी खास जगह बनाए हुए है। शो की कहानी और किरदार को फैंस बड़े चाव से देखते हैं। आज इसी शो को पूरे 3 साल हो गए हैं जिसकी खुशी आज शो के स्टार्स मना रहे हैं। तीन साल पूरे होने की खुशी में शो की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा( Aishwarya Sharma) और आयशा सिंह ( Ayesha Singh) ने सेट की खट्टी मीठी यादें ताजा की हैं और इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए इस शो का धन्यवाद किया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ऐश्वर्या शर्मा ने किया पाखी को याद

संबंधित खबरें
End Of Feed