GHKKPM फेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर के घर गूंजी किलकारी, हुआ बेटे का जन्म

Tanvi Thakker Blessed With Baby Boy: गुम है किसी के प्यार( Ghum Hai Kiskey Pyar Meinn) में फेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर (Tanvi Thakker) के घर में नन्हे मेहमान का स्वागत हुआ है। तन्वी ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया है।

Tanvi Thakker Blessed with a Baby boy

Tanvi Thakker Blessed With Baby Boy: गुम है किसी के प्यार( Ghum Hai Kiskey Pyar Meinn) में फेम एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर (Tanvi Thakker) के घर में नन्हे मेहमान का स्वागत हुआ है। तन्वी ने सोमवार को बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। तन्वी ने अपने पति आदित्य कपाड़िया के साथ अपने बेटे को निहारते हुए एक तस्वीर डाली है और लिखा है

#everythingbeginsfromhere तन्वी की इस पोस्ट के बाद फैंस ने बधाइयों की झड़ी लगा दी है। तन्वी की इस पोस्ट पर सबसे पहले गुम है किसी के प्यार की स्टार ऐश्वर्या शर्मा( Aishwarya Sharma) ने कॉमेंट करते हुए बधाई दी है।

तन्वी ने अपने बेटे की जन्म की खबर फैंस को दो दिन बाद दी है लेकिन फैंस उनकी इस पोस्ट को देखकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। एक्ट्रेस के बेटे की तस्वीर देखकर उनके सभी दोस्त खुशी का इजहार कर रहे हैं। वहीं ghkkpm फ़ेम एक्ट्रेस आयशा सिंह ( Ayesha Singh) ने भी स्टोरी लगाकर कपल को बधाई दी है।

End Of Feed