Bigg Boss 16: कौन हैं राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी? छात्रों के सामने किया था बोल्ड डांस, फिर हुई खूब किरकिरी

Gori Nagori Bio, Bigg Boss 16 Contestant Gori Nagori Serials: जानी-मानी राजस्थानी और हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट नजर‌ आ रही हैं। 9 साल की उम्र से डांस की शौकीन गोरी की यहां देखें दिलचस्प बातें।

Gori Nagori

Bigg Boss 16 Contestant Gori Nagori Education, Songs, Career, Family And All You need to know

मुख्य बातें
  • राजस्थान की शकीरा कही जाती हैं गोरी नागोरी। ‌
  • बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट हैं राजस्थानी डांसर।
  • 9 साल की उम्र से गोरी नागोरी कर रही हैं डांस।

Gori Nagori Biography, Bigg Boss 16 Contestant Gori Nagori, Gori Nagori Music Videos: सलमान खान (Salman Khan) के काॅन्ट्रोवर्शियल टीवी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की शुरुआत हो चुकी है। अपने कंटेस्टेंट्स को लेकर यह टीवी शो सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार सलमान खान के शो में राजस्थान की शकीरा ने भी पार्टिसिपेट किया है। गोरी नागोरी (Gori Nagori) को कई राजस्थानी और हरियाणवी गाने में देखा गया है। उनके हर एक म्यूजिक वीडियोज पर लाखों व्यूज आते हैं। यहां देखें गोरी नागोरी की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।‌

कौन हैं गोरी नागोरी? (Who Is Gori Nagori)

सलमान खान ने एक बार फिर अपने काॅन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस के नए सीजन के साथ टीवी पर दस्तक दे दिया है। तेरहवीं बार सलमान खान इस रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 Contestant Gori Nagori) की शुरुआत में शो के कंटेस्टेंट्स का परिचय देते हुए सलमान ने गोरी का भी स्वागत किया। बिग बॉस 16 की कंटेस्टेंट गोरी नागोरी का असली नाम तसलीमा बानो है (Gori Nagori Real Name)।

Also Read: विवादों से घिरी है Bigg Boss 16 कंटेस्टेंट Sajid Khan की लाइफ, मुश्किल में बीता बचपन,‌ 14 की उम्र में गए थे जेल

गोरी नागोरी की पढ़ाई (Gori Nagori Education)

गोरी का जन्म राजस्थान के नागपुर में हुआ था। राजस्थान की रहने वाली गोरी ने जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। बचपन से गोरी नागोरी को डांस का बहुत शौक था और वह एक डांसर बनना चाहती थीं। खबरों के अनुसार, उनके पिता का नाम खालू मलिक है। गोरी के दो बड़े भाई और एक छोटी बहन हैं।

Also Read: Tina Datta: ऐश्वर्या राय के साथ कर चुकी हैं काम, जानिए बिग बॉग 16 की कंटेस्टेंट टीना दत्ता के बारे में ये अनोखी बातें

9 साल की उम्र से कर रही हैं डांस

9 साल की उम्र से गोरी ने डांस सीखना शुरू किया था। जब वह छोटी थीं तब वह शकीरा की नकल करती थीं। हरियाणवी और राजस्थानी गानों में अपने डांस मूव्स की वजह से गोरी नागोरी ने लोकप्रियता हासिल की है। लोग उन्हें प्यार से राजस्थानी शकीरा कहते हैं। ले फोटो ले में नजर आने वाली गोरी नागोरी ने बिग बॉस की कंटेस्टेंट सपना चौधरी के साथ भी काम किया है।

गोरी नागोरी की कॉन्ट्रोवर्सी (Gori Nagori Controversy)

गोरी नागोरी की जिंदगी में कॉन्ट्रोवर्सी भी रही है। बात यह 2017 की है जब उन्हें राजस्थान यूनिवर्सिटी में एक प्रोग्राम के लिए बुलाया गया था। कहा जाता है कि इस प्रोग्राम के दौरान गोरी नागोरी ने स्टूडेंट्स के सामने बहुत बोल्ड डांस किया था। राजस्थान यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम के दौरान छात्रों के माता-पिता भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में अपने बोल्ड डांस की वजह से गोरी नागोरी सुर्खियों में छा गई थीं। लोगों ने उनकी कड़ी निंदा भी की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited