Tira Grazia Fashion Awards 2025: मेटगाला जैसा लुक अपनाकर पहुंचीं Urfi Javed, पिंक कार्पेट पर कदम रखते ही लूटी लाइमलाइट

Tira Grazia Fashion Awards 2025 Urfi Javed New Look Gives Metgala Vibe: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद बीती रात मुंबई में आयोजित हुए टीरा ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपने नए लुक से सुर्खियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस लुक को खुद उर्फी ने भी 'मेटगाला' के लायक बताया।

उर्फी जावेद ने नए लुक से बटोरी लाइमलाइट

उर्फी जावेद ने नए लुक से बटोरी लाइमलाइट

Tira Grazia Fashion Awards 2025 Urfi Javed New Look Gives Metgala Vibe: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उर्फी जावेद हमेशा अपने युनिक फैशन सेंस और लुक के लिए चर्चा में रहती हैं। उनका कई लुक ऐसा भी रह चुका है, जिसे देख लोग खुद बोल पड़े कि एक्ट्रेस मेटगाला का हिस्सा बनने के लायक हैं। इन सबसे इतर बीती रात उर्फी जावेद (Urfi Javed) मुंबई में आयोजित हुए ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 का हिस्सा बनीं, जहां उन्होंने अपने नए लुक से लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उर्फी जावेद ने खुद अपने लुक को लेकर कहा कि ये मेटगाला वाली वाइब दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 2: ना ही एल्विश यादव और ना ही फुकरा इंसान उर्फी जावेद ने इसे चुना बिग बॉस का विनर

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स में शिमरी गाउन पहनकर एंट्री की, जो देखने में बेहद खूबसूरत था। इस गाउन को अक्षत बंसल ने डिजाइन किया था, जिसमें उर्फी जावेद का लुक भी बेहद कमाल का लगा। उर्फी जावेद ने अवॉर्ड शो के पिंक कार्पेट पर एंट्री करते ही लाइमलाइट तो बटोरी ही, साथ ही कई सवालों के जवाब भी दिये। उर्फी जावेद से ग्रेजिया फैशन अवॉर्ड्स 2025 में उनके लुक के बारे में पूछा गया। इसपर उर्फी जावेद ने जवाब दिया, "ये ब्लोनी है। अक्षत बंसल से मुझे प्यार है। वो शानदार हैंऔर मुझे लगता है कि ये मेटगाला वाइब दे रहा है। मुझे नहीं पता कि क्यों, लेकिन मुझे बिल्कुल मेटगाला जैसा महसूस हो रहा है। ये मेटगाला के लायक है।"

उर्फी जावेद (Urfi Javed) से पिंक कार्पेट पर एक ब्यूटी हैक के बारे में भी पूछा गया। इसपर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "रेड कार्पेट से पहले बस ब्लोटिंग पेपर का इस्तेमाल चेहरे पर मौजूद अनचाहे ऑयल को हटाने के लिए कर लो। क्योंकि ये कैमरे पर बहुत ही ज्यादा गंदा लगता है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited