Imlie के बाद इन दो हिट TV सीरियल के सीक्वल पर काम करेंगी Gul Khan, जल्द दे सकती हैं दर्शकों को तोहफा?
Gul Khan on Qubool Hai and Ishqbaaz 3: टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर गुल खान को लेकर खबरें आ रही है की वह जल्द टीवी के दो हिट सीरियल का सीक्वल ला सकती है। यह दो शोज कौन से है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।
Gul Khan on Qubool Hai and Ishqbaaz 3
Gul Khan on Qubool Hai and Ishqbaaz 3: टीवी की दुनिया में सीरियल का आना जाना लगा रहता है। ऐसे में कई सीरियल होते हैं जो कुछ समय बाद ही अलविदा कह देते हैं तो कुछ कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। लेकिन कुछ शोज ऐसे होते हैं जो सालों-साल चलने के बाद बंद हो जाते हैं लेकिन लोग उनका सीक्वल देखने की उम्मीद मेकर्स से लगाए रहते हैं। ऐसे में टीवी इंडस्ट्री की मशहूर प्रोड्यूसर गुल खान को लेकर खबर आ रही है की वह जल्द ही छोटे परदे पर दो हिट सीरियल के सीक्वल ला सकती हैं।
स्टार प्लस के सीरियल इमली (Imlie) 4 साल बाद बंद होने जा रहा है जिसकी जानकारी खुद शो को प्रोड्यूसर गुल खान (Gul Khan) ने दी थी। उनका मानना था की कहानी खराब होने से पहले वह शो को ऑफ एयर कर देना चाहती है ताकि उसका वजूद लोगों के बीच बना रहे। इसी बीच कुछ दिन पहले खबर आई की गुल अपने हिट शोज इश्कबाज 2 और कुबूल है के तीसरे परत पर काम कर हैं और जल्द ही टीवी पर लॉन्च कर सकती हैं। बात दें की इन दोनों सीरियल ने टीआरपी लिस्ट में छप्पड़फाड तबाही मचाई थी अपनी रेटिंग से।
हालांकि प्रोड्यूसर ने इन खबरों का खंडन करते हुए बताया की फैंस हर चीज को संभव बनाते हैं और मैं आप लोगों को यह नहीं बता सकती कि आप हमारे लिए कितना मायने रखते हैं। लेकिन दुर्भाग्य से, नजर 2, इश्कबाज 2, जादू 3, कुबूल है 3, आईपीके 4 और आशिकाना 5 जैसे शो नहीं आ रहे हैं। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.''। ऐसे में यह खबर सुन लोगों के दिलों को काफी ठेस पहुंची, बात दें की इमली इस मई को ऑफ एयर हो जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited