Naagin 6 फेम मुस्कान राजपूत की मांग में सजा Harshad Arora के नाम का सिंदूर, शादी के बाद सामने आई पहली झलक
Harshad Arora Muskaan Rajput First Photo Viral After Marriage: टीवी के चर्चित और मशहूर एक्टर हर्षद अरोड़ा ने अपनी एक्टिंग से हमेशा लोगों का दिल जीता है। हर्षद अरोड़ा शादी एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत के साथ बंधन में बंध गए हैं और अब उनकी शादी के बाद पहली झलक भी सामने आई है।
हर्षद अरोड़ा और मुस्कान राजपूत की शादी के बाद पहली तस्वीर आई सामने
Harshad Arora Muskaan Rajput First Photo Viral After Marriage: टीवी के चर्चित और मशहूर एक्टर हर्षद अरोड़ा ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है। 'बेइंतेहा' से लेकर 'गुम है किसी के प्यार में' तक में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाले हर्षद अरोड़ा की जिंदगी का नया पड़ाव शुरू हो गया है। हर्षद अरोड़ा ने 'नागिन 6' फेम मुस्कान राजपूत संग शादी रचाई। उनकी शादी परिवार और खास दोस्तों की मौजूदगी में हुई। वहीं अब शादी के बाद की हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) और मुस्कान राजपूत (Muskan Rajput) की पहली झलक सामने आई है। कपल की ये तस्वीर देखते ही देखते चर्चा में आ गई है। उन्हें साथ देख फैंस भी खूब सारी बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'बेइतेंहा' एक्टर Harshad Arora 37 साल की उम्र में बने दूल्हे राजा, शादी से सामने आई पहली तस्वीर
हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) और मुस्कान राजपूत (Muskan Rajput) की फोटो एक फैन पेज ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से शेयर की है। फोटो में दोनों के गले में वरमाला नजर आई। जहां एक तरफ मुस्कान राजपूत प्रिंटेड ऑफव्हाइट साड़ी में नजर आईं तो वहीं दूसरी ओर हर्षद अरोड़ा भी ऑफ व्हाइट कुर्ते-पजामे में दिखाई दिये। 'नागिन 6' एक्ट्रेस मुस्कान राजपूत की मांग में हर्षद अरोड़ा के नाम का सिंदूर भी नजर आया। दोनों की जोड़ी देख फैंस बलाएं लेते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "वाह, बहुत अच्छा। इन दोनों को बधाई हो।" दूसरे यूजर ने लिखा, "शुक्र है सामने तो आया। ये साथ में कितने क्यूट लग रहे हैं।"
बता दें कि मुस्कान राजपूत (Muskan Rajput) और हर्षद अरोड़ा (Harshad Arora) काफी वक्त से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। हर्षद अरोड़ा और मुस्कान राजपूत की सगाई इसी साल फरवरी में हुई थी। दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते हुए नजर आते थे। हर्षद अरोड़ा के करियर की बात करें तो उन्होंने 'बेइंतेहा' का जैन बनकर खूब फेम बटोरा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
YRKKH Spoiler 13 December: अपना और अरमान का नाम जोड़ दक्ष का नामकरण करेगी रूही, रोहित की भी खुलेगी पोल-पट्टी
Shaktimaan बनकर बुरी शक्तियों से दो-दो हाथ करेंगे Pushpa? मुकेश खन्ना ने दिया ऑफर
गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय बनकर भी खुश नहीं हैं हिना खान, बोलीं- ये कोई उपलब्धि नहीं है...
Bigg Boss 18: चुम दरांग ने घरवालों के आगे कबूला करण वीर के लिए प्यार, अविनाश मिश्रा ने भी बयां किया दिल का हाल
'Sikandar' के सेट पर Rashmika Mandanna की बिगड़ गई थी तबीयत, Salman Khan ने अपनी हीरोइन का ऐसे रखा था ख्याल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited