Heeramandi फेम पंकज भाटिया को एक साल से नहीं मिली मेहनत की कमाई, बोले- मैं लोन लेकर गुजारा कर रहा हूं...
Pankaj Bhatia Reveals He's Not Getting His Dues From 2023: 'ये है मोहब्बतें' में बाला का किरदार अदा कर सुर्खियां बटोरने वाले पंकज भाटिया ने हाल ही में वीडियो शेयर कर बताया है कि उन्हें उनकी मेहनत की कमाई पिछले 1 साल से नहीं मिली है। उन्होंने वीडियो में मेकर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

पंकज भाटिया को नहीं मिली उनकी मेहनत की कमाई
Pankaj Bhatia Reveals He's Not Getting His Dues From 2023: 'ये है मोहब्बतें' से लेकर 'हीरामंडी' तक की राह तय करने वाले पंकज भाटिया ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। वह टीवी के कई ऐसे शोज में नजर आ चुके हैं जो हिट साबित हुए थे। लेकिन हाल ही में पंकज भाटिया पर मुसीबतें आ पड़ी हैं। दरअसल, पंकज भाटिया ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट से वीडियो साझा कर बताया कि उन्हें पिछले एक साल से उनकी मेहनत की कमाई नहीं मिली है। पंकज भाटिया (Pankaj Bhatia) ने नाम लिये बगैर ही प्रोडक्शन हाउस को जमकर लताड़ा, साथ ही बाकी मेकर्स से भी दरख्वास्त की कि वे किसी भी कलाकार के साथ ऐसा ना करें।
यह भी पढ़ें: Exclusive: काम के इंतजार में घर पर दिन काट रहे हैं Karan Patel, पत्नी अंकिता भार्गव ने बयां किया हाल
पंकज भाटिया (Pankaj Bhatia) ने वीडियो शेयर कर कहा, "2013 से 2019 तक मैंने 'ये है मोहब्बतें' में काम किया, जो कि एक सुरक्षित प्रोडक्शन हाउस है और वो बाला जी है। मुझे मालूम था कि जिसके साथ मैं काम कर रहा हूं, वे अच्छे हैं। सौभाग्य से मैंने अच्छे मेकर्स के साथ काम किया है, जैसे एकता कपूर और राजन शाही। मैंने ऐसी जगह कभी काम ही नहीं किया है, जहां मेरे पैसे फंस जाएं। खैर मैं टॉपिक पर वापिस आऊंगा। जिस शो में मैं काम कर रहा था, वो पैसों की तंगी में फंस गया। वो लोग मूवी भी बना रहे थे। शो बंद कर दिया गया और इसे एक साल हो चुके हैं। लेकिन मुझे अभी तक मेरे पैसे नहीं मिले। मैं करीब 1 साल से बगैर पैसे के काम कर रहा हूं।"
पंकज भाटिया (Pankaj Bhatia) यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, "मैंने 6 महीने में कई बार उन्हें टोका और उन्होंने मुझे सिर्फ 50000 रुपये दिये। जबकि जिस अपार्टमेंट में मैं रहता हूं, उसके रख-रखाव के लिए ही मुझे 35 हजार हर महीने देने होते हैं। मैंने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से लोन लिया है, जिससे मैं गुजारा कर सकूं। सभी चैनल को मेरा मैसेज है कि कृप्या इस मुद्दे को देखें।" पंकज भाटिया ने बताया कि वह परेशान हो चुके हैं। उन्होंने कहा, "मेरा दिमाग स्थिर अवस्था में नहीं है। मेरे भी अपने परिवार हैं। मैं बहुत समझौता कर रहा हूं। केवल मैं ही नहीं, करीब 50 से 60 लोगों को अपने काम का वेतन नहीं मिला है।" पंकज भाटिया की बातों के मुताबिक अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह 'सावी की सवारी' के बारे में बात कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Kapil Sharma की चिंकी-मिंकी में हुई लड़ाई, टूट गई जोड़ी... अलग हुईं राहें

The Traitors: आखिरी पलों में उर्फी और निकिता ने कैसे पलटी सारी बाजी, करण जौहर ने बताया विनर का राज

Ramayana: 1600 करोड़ रुपये में बन रही रही रणबीर कपूर और यश की फिल्म !! रियल बजट सुनकर खड़े हुए लोगों के कान

Metro In Dino OTT Release: बड़े पर्दे के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी फिल्म, जानें कब होगी रिलीज

'रामायण' का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हैं Shobana, इंटरनेट पर शेयर किया पोस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited