'इश्कबाज' डायरेक्टर ललित मोहन को डेट कर रही हैं Helly Shah, अफवाह उड़ते ही एक्ट्रेस ने उगली सच्चाई

Helly Shah Open Up On Dating Rumors With Lalit Mohan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हेली शाह ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। हेली शाह को लेकर खबर है कि वह टीवी के चर्चित डायरेक्टर ललित मोहन को डेट कर रही हैं। लेकिन इस बात पर अब खुद एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी है।

ललित मोहन को डेट करने की बात पर हेली शाह ने तोड़ी चुप्पी

Helly Shah Open Up On Dating Rumors With Lalit Mohan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हेली शाह ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिसमें उनकी एक्टिंग तारीख के लायक रही है। 'स्वरागिनी' से लेकर 'इश्क में मरजावां 2' तक में हेली शाह (Helly Shah) का अंदाज तारीफ के लायक रहा था। यहां तक कि वह कांस फिल्म फेस्टिवल तक भी अपना सफर तय कर चुकी हैं। लेकिन हाल ही में हेली शाह अपने करियर के कारण नहीं बल्कि निजी जिंदगी के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, हेली शाह को लेकर खबर है कि वह 'इश्क में मरजावां 2' डायरेक्टर ललित मोहन को डेट कर रही हैं। इस अफवाह के फैलते ही एक्ट्रेस ने मामले पर चुप्पी भी तोड़ी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस हेली शाह (Helly Shah) मशहूर डायरेक्टर ललित मोहन को डेट कर रही हैं। दोनों सालों से एक-दूजे के साथ हैं। लेकिन उनका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ है। हालांकि जब इस बात को लेकर टेली चक्कर ने हेली शाह से जुड़ने की कोशिश की तो उन्होंने मामले पर अलग ही रिएक्शन दिया। एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि ये खबर कहां से आ रही है। ये पूरी तरह से बकवास है और इसमें किसी भी तरह का सच नहीं है।"

End Of Feed