Hina Khan कैंसर का दर्द भुलाने के लिए पहुंचीं लोनावला, बारिश की बूंदों के बीच एंजॉय किया Me Time

Hina Khan Enjoys Vacation Time In Lonavala: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, लेकिन इस परेशानी को कम करने के लिए वह लोनावला पहुंचीं। इससे जुड़ी तस्वीरें भी हिना खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

हिना खान ने लोनावला में बिताया वक्त

Hina Khan Enjoys Vacation Time In Lonavala: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान लोगों के दिलों-दिमाग पर राज करती हैं। हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा बनकर सालों तक लोगों का खूब मनोरंजन किया है। हिना भले ही अभी टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन वह सबके दिलों में बसती हैं। लेकिन अभी हिना खान (Hina Khan) कैंसर जैसी भयानक बीमारी से जूझ रही हैं, जिसका खुलासा उन्होंने कुछ दिनों पहले किया था। हिना खान ने बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, जिसका इलाज एक्ट्रेस ने शुरू करा दिया है। लेकिन कैंसर के गम को भुलाने के लिए हिना खान हाल ही में लोनावला पहुंचीं, जहां से जुड़ी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं।

हिना खान (Hina Khan) की लोनावला से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक तस्वीर में हिना खान के चेहरे पर स्माइल देखने लायक रही। बता दें कि इस तस्वीर में हिना खान ने अपने बालों से बनवाया हुआ विग पहना था, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले साझा की थी। हिना खान ने इसके अलावा भी कई फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह मराठी स्टाइल चिकन करी का लुत्फ उठाती नजर आईं। वहीं दूसरी तस्वीर में हिना खान बारिश की बूंदों के बीच सैर करती नजर आईं।

End Of Feed