काबा शरीफ को सजदा करते ही Hina Khan की आंखों से निकले आंसू, वीडियो शेयर कर बोलीं- सपने में भी नहीं सोचा था...

Hina Khan Gets Emotional During Umrah: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह काबा शरीफ के सामने भावुक होती नजर आईं। हिना ने बताया कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि सर्जरी के बाद वो यहां आएंगी।

काबा शरीफ को छूते ही भावुक हो गईं हिना खान

काबा शरीफ को छूते ही भावुक हो गईं हिना खान

Hina Khan Gets Emotional During Umrah: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा बनकर लोगों का ऐसे दिल जीता कि आज भी उन्हें अक्षरा के नाम से घर-घर में जाना जाता है। इन दिनों हिना खान उमराह के लिए मक्का और मदीना शरीफ गई हुई हैं, जहां रहकर एक्ट्रेस लगातार अपने फैंस के साथ भी जुड़ी हुई हैं। हिना खान ने उमराह से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। वहीं हाल ही में हिना खान (Hina Khan) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह काबा शरीफ के सामने भावुक होती नजर आईं। हिना खान ने बताया कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि सर्जरी के बाद वो यहां आ भी पाएंगी, लेकिन अल्लाह ने उन्हें यहां तक पहुंचा दिया।

यह भी पढ़ें: हिना खान के शरीर पर कीमोथेरपी ने छोड़ दिए ऐसे निशान, अब फैंस को सताई ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस की चिंता

हिना खान (Hina Khan) ने काबा शरीफ से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो में हिना खान काबा शरीफ को छूती और उसके सामने सिर झुकाती नजर आईं। इस वीडियो को शेयर करते हुए हिना खान ने लिखा, "मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं सर्जरी के साढ़े तीन महीने बाद यहां आऊंगी। मेरे शरीर पर अनगिनत टांके हैं, सीमित ताकत है और रिकवरी की वजह से भूख-प्यास बढ़ गई है। बहुत कारण थे यहां न आने के, बहुत सी वजह थी काबा शरीफ को छूने का सपना न देखने की भी। मैं बहुत उदास थी और ईमानदारी से बताऊं तो मैंने सब्र कर लिया था कि इस बार नहीं होगा। और हिना तुम कोई स्टंट नहीं करोगी। लेकिन जब ऊपरवाला चाहता है कि आप उसके घर आओ तो पूरी कायनात सुनती है।"

हिना खान (Hina Khan) ने वीडियो के कैप्शन में आगे लिखा, "और ये हुआ, ये उनकी ही देन है कि मुझे काबा शरीफ को छूने का मौका मिला। मुस्लिम लोग ये समझ सकते हैं कि रमजान के महीने में ये कितना मुश्किल होता है। ये अब तक का मेरा सबसे भीड़ वाला उमराह रहा है। मुझे काबा शरीफ तक पहुंचने के लिए बहुत सारी भीड़ से होकर गुजरना पड़ा, लेकिन मैंने किया। उन्होंने मुझे इस लायक बनाया। उनमें मेरा विश्वास ही मेरी आत्मा का जरिया है। शुक्र है अल्लाह का, मैं हमेशा आभारी रहूंगी। अल्लाह मेरी दुआओं को सुनें और मुझे शिफा अता करें।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited