मदीना मस्जिद में हिना खान का फोटोशूट देख भड़के यूजर्स, बोले- शर्म आनी चाहिए
रमजान के पाक महीने में हिना खान (Hina Khan) अपने परिवार के साथ उमराह करने के लिए मक्का- मदीना पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने मदीना से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटो को देखने के बाद यूजर्स काफी भड़क गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स एक्ट्रेस को बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

Hina Khan( credit pic: instagram)
हिना खान (Hina Khan) इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो अक्सर अपनी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हिना खान अपने परिवार के साथ उमराह करने के लिए मक्का मदीना पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने मदीना मस्जिद (Medinah Masjid) से अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं। एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस ने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, इबादत की मोहब्बत मक्का है, मोहब्बत का रूख मदीना है। यूजर्स को एक्ट्रेस की ये तस्वीरें बिल्कुल पसंद नहीं है। यूजर्स एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने परेशान होकर अपना कमेंट सेक्शन ऑफ कर दिया है।
हिना खान की वायरल फोटो
हिना का पवित्र स्थान पर पारंपरिक परिधान में फोटो शेयर करना लोगों को पसंद नहीं आया। लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस अल्लाह की इबादत करने गई है या फिर फोटोशूट के लिए। एक यूजर ने लिखा, आप उमराह के लिए जाते हो या फोटोशूट के लिए। दूसरे यूजर ने लिखा, हिना खान तुम्हें शर्म आनी चाहिए। इस तरह के पवित्र स्थल पर फोटो खिंचवाने का क्या मतलब है? तीसरे यूजर ने लिखा, मैडम ये मस्जिद है रैंप नहीं। कई लोगों का कहना है कि पहले स्टार्स मालदीव, बाली जाते थे और अब मक्का, मदीना, वैष्णो देवी जाते हैं फोटो शूट के लिए। य़ूजर्स के कमेंट से परेशान होकर हिना ने अपना कमेंट सेक्शन बंद कर दिया है।
हिना मदीना से पहले परिवार संग मक्का पहुंची थीं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर उमराह करते हुए अपनी फोटो और वीडियो शेयर की थी। इन फोटोज को देखने के बाद यूजर्स ने एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया था। हिना ने फोटो में व्हाइट कलर का ट्रांसपेरेंट सूट पहना था। हिना कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस सीरियल्स के अलावा रियलिटी शो बिग बॉस में भी नजर आई थीं। एक्ट्रेस इन दिनों वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम में नजर आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

आमिर खान और गौरी स्प्रैट के रिश्ते पर बोली एक्टर की बहन, खान परिवार ने स्वीकार की तीसरी बहू

बॉलीवुड छोड़कर घर बैठने वाले थे अभिषेक बच्चन, तब अमिताभ बच्चन ने पकड़ा हाथ और बोली थी ये बात

YRKKH Spoiler 14 March: अरमान की ढाल बन कदम-कदम पर साथ देगी अभिरा, बहु के आगे गिड़गिड़ाएगी विद्या

जया बच्चन की आँखों में डूबकर अमिताभ बच्चन ने मनाई होली, होलीका दहन की अबतक की सबसे खूबसूरत तस्वीर

आमिर खान ने 60 साल की उम्र में 3rd बार शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे शोभा देगा...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited