ब्रेस्ट कैंसर का पता चलते ही मेकर्स ने काटी थी Hina Khan से कन्नी, रातों-रात किया एक्ट्रेस को रिप्लेस
Hina Khan Breast Cancer: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे कैंसर की बीमारी पता चलने के बाद उन्हे कई प्रोजेक्ट्स से रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए पूरी खबर। और पढ़ें
Hina Khan Breast Cancer: टीवी दुनिया का चमकता सितारा हिना खान अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हिना को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर है जिसके लिए उनका इलजा जारी है। कई मुश्किलों को पार करने के बाद अब एक्ट्रेस ठीक होने की राह पर चल रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक मीडिया पोर्टल को इंटरव्यू देते हुए बताया कि कैसे कैंसर के पता चलने के बाद उन्हे कई शोज से रिप्लेस कर दिया। ऐसे में उस समय क्या मंजर रहा रहा जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।
हिना खान (Hina Khan) ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि 'बीमारी से पहले कुछ प्रोजेक्ट्स थे जिन्हे मैं शुरू करने वाली थी। लेकिन जैसे मुझे पता लगा कैंसर के बारे में मैंने सीधा मेकर्स से बातचीत करना सही समझा। क्यूंकी मुझे कैंसर था जो ठीक होने में 2 से 3 महीने तो नहीं लेती एक साल भी लग जाता है, जिसके चलते मुझे प्रोजेक्ट्स से रिप्लेस कर दिया गया। हर प्रोजेक्ट्स की डेडलाइन होती है जिसके लिए मुझे निकाल दिया गया। हालांकि जितना मुश्किल मेरे लिए था उतना मेकर्स के लिए भी रहा। बिना किसी की प्रवाह किए मैंने अपनी सेहत को सबसे उपर रखा।'
एक्ट्रेस आगे बताती हैं कि शुरू में इन सब चीजों ने बहुत प्रभाव डाला लेकिन अब उन्हे फर्क नहीं पड़ता। अब मैं स्क्रीन पर वापिस कमबैक किया और रिकवरी के साथ-साथ काम भी कर रही हूँ। बता दें हाल ही में हिना खान की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' रिलीज हुई है। इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस के साथ-साथ चंकी पांडे समेट कई स्टार्स नजर आने वाले हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited