Hina Khan तबीयत बिगड़ते ही अस्पताल में हुईं भर्ती, नासाज हालत में भी नहीं लेना भूलीं सेल्फी

Hina Khan Hospitalised: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन हाल ही में हिना खान की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

हिना खान हुईं अस्पताल में भर्ती

Hina Khan Hospitalised: टीवी के धमाकेदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से लोगों के दिलों में पहचान बनाने वाली हिना खान (Hina Khan) ने हमेशा ही फैंस का खूब दिल जीता है। एक्ट्रेस भले ही टीवी से दूर हैं, लेकिन अपने ग्लैमर के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। जल्द ही उनकी अपकमिंग मूवी 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' भी रिलीज होने वाली है। लेकिन इन सबसे पहले ही हिना खान की तबीयत नासाज हो गई है और उन्हें अचानक अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा।

हिना खान (Hina Khan) ने इस बात की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। दरअसल, हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेल्फी शेयर की है, जिसमें वह हॉस्पिटल की ड्रेस पहने शीशे में सेल्फी लेती दिखाई दीं। हिना खान ने अपनी मिरर सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "कोई मायने नहीं रखता कि आप कहां हैं और आपके दिमाग में इस वक्त क्या चल रहा है। अगर आपको कहीं शीशा दिखता है तो मिरर सेल्फी लेना बिल्कुल न भूलें।" खराब तबीयत के बाद भी हिना खान की क्यूटनेस बरकरार रही।

End Of Feed