Hina Khan तबीयत बिगड़ते ही पहुंचीं अस्पताल, 4 दिन से तेज बुखार में तड़प रही हैं YRKKH एक्ट्रेस

Hina Khan Hospitalised Due To High Fever: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक पहुंचने वाली हिना खान की सेहत अचानक नासाज हो चुकी है। उन्हें बीते कई दिनों से तेज बुखार आ रहा है, जिसके चलते एक्ट्रेस को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिना खान अस्पताल में हुईं भर्ती

हिना खान अस्पताल में हुईं भर्ती

Hina Khan Hospitalised Due To High Fever: टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी राह बनाने वाली हिना खान इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी फिल्म 'कंट्री ऑफ ब्लाइंड' ऑस्कर तक पहुंच चुकी है, जिसे लेकर उनके फैंस की खुशी अलग ही स्तर पर है। लेकिन इन सबसे इतर हाल ही में हिना खान (Hina Khan) अपनी तबीयत के कारण चर्चा में आ गई हैं। दरअसल, हिना खान बीते कई दिनों से बीमार चल रही हैं, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी खुद हिना खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है।

यह भी पढ़ें: Hina Khan ने पैपराजी को पार्टी में मारा ताना, भड़के यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगाई क्लास

हिना खान (Hina Khan) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह हॉस्पिटल के बेड पर बैठी दिखाई दीं। हिना खान ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें बीते कई दिनों से तेज बुखार आ रहा है, जो कि ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा है। हिना खान ने इस सिलसिले में लिखा, "मेरी 4 रातें तेज बुखार में बीती हैं। ये बुखार कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार 102-103 तापमान बना ही हुआ है। शरीर में कोई ऊर्जा भी नहीं बची है। जो भी मेरे लिए चिंता कर रहा है, मैं जरूर वापिस आऊंगी। इंशाअल्लाह।"

हिना खान (Hina Khan) मुंबई के कोकीलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं। उनके फैंस जल्द से जल्द एक्ट्रेस के ठीक होने की कामना कर रहे हैं। बता दें कि हिना खान कुछ दिनों पहले अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में आ गई थीं, जिसमें पैपराजी उन्हें पोज बताते नजर आए। लेकिन उन्होंने पैपराजियों को ये कहकर ताना मारा, "अब आप मुझे पोज सिखाएंगे।" हिना खान की ये बात लोगों को जरा भी अच्छी नहीं लगी थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited