Yeh Rishta Kya Kehlata Hai के मेकर्स से नाराज है Hina Khan-करण मेहरा, डायरेक्टर राजन शाही ने बताया सच

Rajan Shahi on Hina Khan-Karan Mehra: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के डायरेक्टर राजन शाही ने हाल ही में अपने और हिना खान समेत कलाकारों से चलर ही कोल्ड वॉर को लेकर सफाई दी है।

Rajan Shahi On Hina Khan and Karan Mehra

Rajan Shahi on Hina Khan-Karan Mehra: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है पिछले 16 साल से टीवी के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज कर रहा है। इस सीरियल के पहले एपिसोड साल 2009 में टेलीकास्ट हुआ था, जिसके बाद कहानी में नए-नए मोड़ देखने को मिले। कहानी हिना खान से शुर हुई और आज 2023 में समृद्धि शुक्ला पर आ गई है। इसी के साथ कुछ समय पहले खबर उडी थी मेकर्स की हर्षद चोपड़ा समेत हिना खान तक से अनबन चल रही है। अब इस पर खुद राजन शाही ने मीडिया को जवाब दिया है।

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kehlata Hai) के डायरेक्टर राजन शाही (Rajan Shahi) ने ख़बरों को फेक बताते हुए कहा कि मेरी सभी कलाकारों के साथ अच्छी बनती है। सारे फैन्स को बोल दो मैं सारे एक्टर्स से प्यार करता हूं। मैं वास्तव में करता हूं। उन्होंने कहा कि एक ग्रुप है जो उन्हें और उनके प्रोडक्शन हाउस को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है।

लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जहां 10 लोग उन्हें बदनाम करते हैं, वहीं 10 लोग ऐसे भी होने चाहिए जो उनका समर्थन करते हों। साथ ही वोट आगे बताते हैं कि उन्होंने इतने सालों तक महेश भट्ट के साथ काम किया है और उन्होंने उन्हें अपने एक्टर्स से प्यार करना और उनका सम्मान करना सिखाया है।

End Of Feed