Hina Khan ने रमजान के महीने में नहीं रखे पूरे रोजे, कहा 'अपने शरीर की सुनो...'
Hina Khan On Ramzan Roza: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में बताया की आखिरकार उन्होंने रमजान में पूरे रोजे नहीं रखे। हिना ने कारण के साथ-साथ ये भी कहा कि उन्हे जल्द से जल्द कैंसर फ्री होना है। इस ईद उन्होंने खुदा से यही दुआ की है। यहां पढ़िए पूरी रिपोर्ट।

Hina Khan On Ramzan Roza
Hina Khan On Ramzan Roza: छोटे परदे की पसंदीदा हसीना में से एक हिना खान इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हुआ था जिसकी जंग लड़ वो ठीक होने की राह पर चल रही हैं। फैंस से लेकर टीवी के कई सेलेब्स एक्ट्रेस के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगते रहते हैं। इस बीच एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए हिना ने खुलासा किया की उन्होंने इस रमजान पूरे रोजे नहीं रखे थे। इसी के साथ उन्होंने इस ईद पर खुदा से क्या दुआ मांगी है।
ई टाइम्स से बातचीत के दौरान हिना खान (Hina Khan) ने कहा 'मैंने सारे रोजे नहीं रखे लेकिन मेरे डॉक्टर ने मुझे सलाह दी की मैं अपनी दवाइयाँ सहरी और इफ्तार के टाइम कहा सकती हूं। जब रमजान शुरू हुआ तो मैं सिर्फ 6 ही रोजे रख पाई। मेरे डॉक्टर ने कहा था कि अपने शरीर की सुनो, अगर तुम्हारा शरीर रोजे की इजाजत दे रहा है तो रखो। मैं शुक्रगुजार हूं की मैं कम से जम छह रोजे तो रखे। पिछले 10 महीने में मैंने अच्छे से अच्छे और बुरे दिन देखे और यादें बनाई।'
हिना खान ने ये भी बताया की उन्होंने इस ईद खुदा से कैंसर मुक्त होने की दुआ मांगी। एक्ट्रेस ने ये भी बताया की वो इस ईद कश्मीर जाना चाहती थी क्यूंकी बचपन में इस मौके पर उनकी नानी उन्हे कई दरगाह लेकर जाती थी। हालांकि पूरे परिवार के बीच प्लान की बात नहीं बन पाई इसलिए अब इस ईद दोस्तों, परिवार और बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के परिवार संग हिना त्योहार मनाएंगी। बता दें आज 31 मार्च को ईद है जिसे पूरे देश विदेश में धूम धाम से मनाया जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Alia Bhatt ने दोस्त की शादी में 'बोले चूड़ियां बोले कंगना' सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, वीडियो देख दीवाने हो रहे फैंस

Hera Pheri 3: परेश रावल के बाहर होने के बाद राइट्स को लेकर विवादों में फंसी 'हेरा फेरी 3', मेकर्स हुए परेशान

Laughter Chefs 2 अब जल्द कहेगा TV दुनिया को अलविदा, ये नया रियलिटी शो करेगा रिप्लेस!

अब धनुष के पिता ने अजित कुमार के फिल्म प्रोड्यूसर को दी कानूनी कार्रवाई की धमकी, जानें क्या है मामला

YRKKH Spoiler 28 May: अरमान की यादों में घिर जाएगी अभिरा, गीतांजली खोलेगी अपने दिल का राज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited