होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

कैंसर का गम भूलाकर कबूतरों संग खेलती नजर आईं Hina Khan, ब्लैक हिजाब में बेहद नूरानी लगा मुखड़ा

Hina Khan Looks Adorable In Black Hijab Video Viral: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों उमराह के लिए सऊदी अरब में मौजूद हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सड़क पर मौजूद कबूतर के साथ खेलती दिखीं। हिना खान का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया।

हिना खान ब्लैक हिजाब पहन लगीं प्यारीहिना खान ब्लैक हिजाब पहन लगीं प्यारीहिना खान ब्लैक हिजाब पहन लगीं प्यारी
हिना खान ब्लैक हिजाब पहन लगीं प्यारी

Hina Khan Looks Adorable In Black Hijab Video Viral: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हिना खान इन दिनों उमराह करने के लिए सऊदी अरब गई हैं। वहां रहते हुए भी एक्ट्रेस अपने फैंस से जुड़ने का कोई मौका नहीं छोड़तीं। बीते दिन हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह काबा शरीफ के सामने सिर झुकाकर भावुक हो गईं। हिना खान (Hina Khan) ने अपने वीडियो में जाहिर किया कि उन्हें बिल्कुल भी नहीं लगा था कि वह इस बार सर्जरी के बाद उमराह करने आ भी पाएंगी। लेकिन अल्लाह ने उन्हें यहां तक पहुंचा दिया। वहीं अब हिना खान ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सड़क पर मौजूद कबूतरों के साथ खेलती दिखाई दीं।

यह भी पढ़ें: काबा शरीफ को सजदा करते ही Hina Khan की आंखों से निकले आंसू, वीडियो शेयर कर बोलीं- सपने में भी नहीं सोचा था...

हिना खान (Hina Khan) का ये वीडियो देखते ही देखते चर्चा में आ गया। वीडियो में नजर आया कि हिना खान पार्किंग के पास मौजूद ढेर सारे कबूतरों को देख खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने उन पक्षियों के साथ खेलते हुए वीडियो बनाया। इस दौरान हिना खान के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। वहीं ब्लैक अबाया और हिजाब में हिना खान का लुक तारीफ के लायक लगा। मानो उनके चेहरे पर अलग ही नूर आ गया हो। हिना खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मस्जिद-ए-कूबा गए थे। वापसी में पार्किंग में कबूतर दिख गए। एक वीडियो तो बनता है ना।"

End Of Feed