ब्रेस्ट कैंसर की बेड़ियों को तोड़ आगे निकलीं Hina Khan, क्या सर्जरी के बाद शेयर की पहली तस्वीर?

Hina Khan share new photo amid breast cancer Treatment: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस समय ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही है। इस बीच एक्ट्रेस ने आज सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को देख कर लगता है कि यह सर्जरी के बाद की है। ऐसे में आई इस रिपोर्ट पर एक नजर दौड़ाएं।

Hina Khan share new photo amid breast cancer Treatment

Hina Khan share new photo amid breast cancer Treatment: टीवी की बेहतरीन अदाकारा हिना खान इस दिनों अपने जीवन से सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से पीड़ित हैं और अपने इलाज का अपडेट फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' स्टार ब्रेस्ट कैंसर जैसे बड़ी बीमारी से जूझने के बावजूद पूरी मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रही हैं। इस बीच हिना खान (Hina Khan) ने काफी समय के बाद आज एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें उनके हाथों में खून और प्लेटलेट की बोतल को देखा जा सकता है। चलिए हिना खान की इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।

हिना खान (Hina Khan) ने ब्रेस्ट कैंसर बीमारी के बीच आज इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस के एक हाथ में 'खून' और 'प्लेटलेस्ट' की थैली हैं। वहीं दूसरे हाथ में 'यूरिन' की थैली है। हिना खान इन सभी चीजों को हाथ में थामे आगे चलती हुई नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए हिना खान ने लिखा "इन गलियारों से मैं जीवन के ब्राइटर साइड की तरफ जा रही हूँ। एक-एक कदम लेकर आगे बढ़ रही हूँ।" एक्ट्रेस की इस पोस्ट को देखकर लगता है कि यह सर्जरी के बाद की तस्वीर है।

हिना खान के इस तस्वीर को शेयर करते ही फैंस पोस्ट पर जमकर कमेन्ट कर रहे हैं। टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह, अंकिता लोखंडे ने भी हिना को अपनी दुआएं दी है। आरती ने पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा "शेरनी हो तुम, भगवान हर कदम पर तुम्हारे साथ खड़े हैं।" अंकिता ने कॉमेंट करते हुए कहा "मेरी दुआ हमेशा तुम्हारे साथ है।"

End Of Feed