Hina Khan इस तरह मनीष मल्होत्रा के शो की खातिर बनीं हुस्न परी, ताहिरा कश्यप ने भी माथे पर किस कर जताया प्यार

Hina Khan Shares BTS Video Of Manish Malhotra Show: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है। हिना खान कुछ दिनों पहले मनीष मल्होत्रा के शो का हिस्सा बनी थीं, जहां उन्होंने रैंप वॉक की थी। वहीं अब हिना ने उसी से जुड़ा बीटीएस वीडियो शेयर किया है।

हिना खान पर ताहिरा कश्यप ने लुटाया प्यार

Hina Khan Shares BTS Video Of Manish Malhotra Show: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान को इस वक्त कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ने घेरा हुआ है। लेकिन वो बीमारी भी हिना खान के जज्बे को गिरा नहीं पाई। हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझने के बाद भी लोगों को प्रेरित किया, साथ ही अपना काम भी बखूबी किया। हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर में भी मनीष मल्होत्रा के नमो फैशन इवेंट में हिस्सा लिया और गुलाबी रंग के लिबास में रैंप वॉक की। इस बात के लिए हिना खान (Hina Khan) को खूब वाहवाही मिली थी। वहीं हाल ही में हिना खान ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिखाया कि कैसे वो मनीष मल्होत्रा के शो के लिए तैयार हुई थीं।

हिना खान (Hina Khan) द्वारा शेयर किये गए इस वीडियो में ताहिरा कश्यप भी उनपर प्यार लुटाती नजर आईं। हिना खान के वीडियो में दिखा कि ताज पैलेस होटल की एक स्टाफ ने उन्हें कार्ड बनाकर दिया, जिससे हिना खान का दिल भर आया। हिना खान ने दिखाया कि कैसे वो रैंप वॉक के लिए तैयार हुई थीं। मेकअप से लेकर हेयरस्टाइल तक की झलक हिना खान ने साझा की। हिना खान अपने इस वीडियो में सोनाली बेंद्रे और आयुष्मान खुराना की पत्नी व कैंसर सर्वाइवर ताहिरा कश्यप के साथ नजर आईं।

End Of Feed