Hina Khan ने कैंसर को हराने के लिए शुरू की अपनी जंग, पहली कीमोथेरैपी के लिए हुईं अस्पताल में भर्ती

Hina Khan Starts Her Cancer Treatment With Smile On Face: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने बीते सप्ताह फैंस को बताया था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। लेकिन इसके बाद भी एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी। वहीं अब हिना खान का इलाज शुरू हो गया है और उन्होंने अस्पताल से इसकी झलक भी साझा की है।

हिना खान ने शुरू किया कैंसर का इलाज

Hina Khan Starts Her Cancer Treatment With Smile On Face: टीवी एक्ट्रेस हिना खान बीते कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की अक्षरा बनकर करोड़ों दिलों को जीता था। इसके बाद भी हिना खान कई टीवी शोज में नजर आईं, जिसमें उन्हें खूब पसंद किया गया। लेकिन इन दिनों हिना खान मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना खान (Hina Khan) को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी थी। राहत की बात यह है कि हिना खान का इलाज शुरू हो गया है। बीते दिन हिना खान की पहली कीमो हुई और एक्ट्रेस ने अस्पताल से जुड़ी झलक भी साझा की है।

हिना खान (Hina Khan) कीमोथेरैपी के लिए अस्पताल जाने से पहले एक अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनी थीं। वह चेहरे पर मुस्कान लिये अवॉर्ड नाइट में शामिल हुईं। खास बात तो यह है कि इस अवॉर्ड नाइट में उन्हें सम्मानित भी किया गया। हिना खान ने पोस्ट में लिखा, "इस अवॉर्ड नाइट पर मैं अपने कैंसर के बारे में जानती थी। लेकिन मैंने इस बात को साधारण बनाने की कोशिश की, केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि सबके लिए। इस दिन ने मेरी जिंदगी में सबकुछ बदल दिया। यहां से मेरी जिंदगी के सबसे चुनौतीपूर्ण चरण की शुरुआत हुई।"

End Of Feed