Hina Khan को ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने में रॉकी से मिली हिम्मत, जीवनसाथी के बारे में बात करते हुए रो पड़ी अभिनेत्री

Hina Khan talk about Rocky Jaiswal: हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने इस मुश्किल समय के बारे में बात की। उन्होंने साझा किया कि किस तरह से लोग उनके साथ खड़े रहे हैं। यह बताते हुए वह भावुक हो पड़ी.

Hina Khan talk about Rocky Jaiswal

Hina Khan talk about Rocky Jaiswal: अभिनेत्री हिना खान ( Hina Khan) इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। बावजूद इसके एक्ट्रेस ने हिम्मत दिखाते हुए अपने काम को जारी रखा है। हिना खान जल्द ही नए प्रोजेक्ट के साथ कमबैक कर रही है। एक्ट्रेस की वेब सीरीज 'गृह लक्ष्मी' जल्द ही रिलीज होने जा रही है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हिना ने इस मुश्किल समय के बारे में बात की। उन्होंने साझा किया कि किस तरह से लोग उनके साथ खड़े रहे हैं। यह बताते हुए वह भावुक हो पड़ी

रॉकी जायसवाल के बारे में बात करते भावुक हुई हिना खान

हिना खान( Hina Khan) ने जब फैंस को बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है तो हर किसी का दिल टूट गया था। जब यह खबर हिना को पता चली तब वह भी बुरी तरह टूट गई थी। हाल ही में न्यूज 18 के साथ इंटरव्यू के दौरान हिना ने बताया कि वह बहुत अच्छी है और रिकवरी फेज पर चल रही है। हिना खान ने अपने साथ गुजरे इस दौर को याद करते हुए कहा कि इस समय में मेरे परिवार के लोग, मेरे दोस्त, रिश्तेदार और मेरे फैंस ने मुझे बहुत हिम्मत दी। अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल( Rocky Jaiswal) के बारे में हिना बात करते हुए भावुक हो गई। वह कहती हैं, मुझे अपने आस-पास के लोगों - मेरे साथी रॉकी, मेरी माँ, मेरे भाई, मेरे चचेरे भाई और रॉकी के परिवार से ताकत मिलती है। मेरे आस-पास बहुत प्यार है, नजर न लगे। यही प्यार मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है। इसने वास्तव में मुझे आज जहां मैं हूँ , वहाँ पहुँचने में मदद की है। मैं आपको यह भी नहीं बता सकती कि मेरे फैंस की शुभकामनाएं मेरे लिए कितनी मायने रखती हैं, खासकर, इस यात्रा में।

बताते चले कि हिना खान और रॉकी जायसवाल पिछले 11 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों का रिश्ता टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से शुरू हुआ था कपल आज भी साथ हैं।

End Of Feed