Hina Khan ने जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, अपनी आगामी फिल्म का ट्रेलर किया जारी
Country of Blind Trailer : फिल्म में हिना का लीड किरदार है वह एक अंधी लड़की बनी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि यह फिल्म 6 अक्टूबर को यूएस में रिलीज होगी , मैं आप सभी को फिल्म से जुड़ी जानकारी देती रहूंगी।
Country of Blind Trailer
Country of Blind Trailer : टीवी एक्ट्रेस हिना खान( Hina Khan) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही है। टीवी से फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस के आज लाखों चाहने वाले हैं। एक्ट्रेस को हर कोई टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज में देखना पसंद करता है। अपने फैंस को जन्मदिन पर खुशखबरी सुनाते हुए एक्ट्रेस ने उन्हें अपनी फिल्म का तोहफा दिया है। हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
टीवी की अक्षरा बनकर घर-घर छाने वाली हिना खान अब बॉलीवुड में अपना नाम चमका रही है। वेब सीरीज के बाद अब वह फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने वाली है। आज एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के मौके पर फिल्म country of Blind का ट्रेलर शेयर किया है। यह फिल्म 6 अक्टूबर को यूएस में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में हिना का लीड किरदार है वह एक अंधी लड़की बनी हुई हैं। फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा कि यह फिल्म यूएस में रिलीज होगी , मैं आप सभी को फिल्म से जुड़ी जानकारी देती रहूंगी।
बता दें कि हिना खान के साथ कंट्री ऑफ ब्लाइंड में शोएब निकाश शाह नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म को राहत शाह काजमी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म आपको अंधों की दुनिया की सैर कराने आ रही है।यह फिल्म एच.जी वेल्स की नॉवेल पर आधारित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited