ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही Hina Khan एक वक्त पर बनना चाहती थी एयर होस्टेस, पर इस वजह से नहीं कर पाईं सपना पूरा
Hina Khan wants to become an Air Hostess: हाल ही में टीवी की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने अपने फैंस के साथ एक बड़ी खबर साझा की है। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। यह खबर सुन उनके फैंस घबरा गए हैं। खैर इस बीच आइए उस वक्त की बात करते हैं जब अभिनेत्री एयर होस्टेस बनना चाहती थीं।
Hina Khan Diagnosed With Breast Cancer
Hina Khan wants to become an Air Hostess: अभिनेत्री हिना खान टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं। लेकिन हाल ही में अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर है। हिना सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी एक्टिंग से घर-घर में मशहूर हो गईं थी। अब अभिनेत्री के ब्रेस्ट कैंसर की खबर सुन उनके फैंस को झटका लग गया है। टीवी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारों से लेकर उनको प्यार करने वाले फैंस उनके जल्दी ठीक हो जाने के लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं। अब इस बीच आपको उस वक्त के बारे में बताते हैं जब हिना खान अभिनेत्री ने एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
कम ही लोग जानते होंगे कि हिना खान एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। एक्टिंग में आने से पहले हिना खान एयर होस्टेस बनना चाहती थीं और उन्होंने इसके लिए एक कोर्स भी किया था। जब हिना खान कोर्स ज्वाइन करने वाली थीं, तब उन्हें मलेरिया हो गया और उनका एयर होस्टेस बनने का सपना पूरा नहीं हो सका। हिना की दूसरी ख्वाहिश पत्रकार बनने की थी, लेकिन वह इसमें भी असफल रहीं। आखिरकार कॉलेज के दौरान उन्होंने एक्टिंग में किस्मत आजमाई और ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए ऑडिशन दिया और सौभाग्य से इसमें सफल रहीं।
अब आज हिना खान टीवी की एक सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। नेट वर्थ की बात करें तो हिना खान की नेट वर्थ 52 करोड़ रुपये है। उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर भी है, जहां वह रहती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
श्वाति मिश्रा author
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited