Exclusive: ब्रेस्ट कैंसर के बीच इस शख्स संग पार्टी करना चाहती हैं Hina Khan, कहा 'जल्द ठीक होकर आऊँगी...'

Hina Khan news: टीवी अभिनेत्री और बिग बॉस 11 फ़ेम हिना खान को इस समय चारों-तरफ से दुआएं मिल रही हैं। फैंस से लेकर उनके सभी चाहने वाले अभिनेत्री के जल्दी ठीक हो जाने की कामना कर रहे हैं। इस बीच सिंगर सोनू ठुकराल ने टाइम्स नाउ/टेली साथ खास बातचित में कुछ खुलासा किया है। आइए देखते हैं।

Hina Khan News

Hina Khan News: ये रिश्ता क्या कहलाता है फ़ेम हिना खान (Hina Khan) इस समय जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। बता दें कि अभिनेत्री ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। अब तक उनकी पांच केमियो हो गई है और तीन सभी बाकी हैं। बता दें कि अपने इलाज के दौरान भी हिना खान खुद को फिट रखने के लिए जिम में पसीना बहा रही हैं और अपनी इस लड़ाई में मजबूती के साथ खड़ी है। अब हिना खान के दोस्त और सिंगर सोनू ठुकराल (Sonu Thukral) ने टाइम्स के साथ खास बातचित की और इलाज के बीच हिना खान से मिलने के बारे में बताया। हिना खान ने सिंगर संग भसूड़ी गाने में कोलेबोरेट किया था। आइए पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

टाइम्स नाउ/टेली टॉक से बातचित के दौरान सिंगर सोनू ठुकराल (Sonu Thukral) ने कहा "हिना खान (Hina Khan) मेरी बहुत ही अच्छी दोस्त है। मैं हाल ही में उनसे मिला था और तब से मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूँ की वह ठीक हो जाएं। जैसे मैंने पहले भी कहा "वह बहुत स्ट्रॉंग हैं और मैंने उनको शेर खान बुलाता हूँ।" उन्होंने मुझे कहा भी था कि मैंने जल्दी ठीक होकर आऊँगी और पार्टी करूंगी।" सिंगर ने आगे बताया की हिना खान ने उन्हें बताया था कि वह उनके गानों पर रील बनाती हैं। हिना ने एक वीडियो भी शेयर किया था "सैयां की बंदूक" का।

बता दें कि सोनू ठुकराल ने हिना खान से मिलने के बाद उनके साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा "हिना खान ऐसे ही तुम्हें शेरखान नहीं कहा जाता है। मैं तुमसे बहुत कुछ सिख रहा हूँ। लिखने को तो बहुत है मेरे पास लेकिन अभी सिर्फ यही की ऊपर वाला तुम्हें जल्द ठीक करे। सिंगर की इस पोस्ट पर हिना खान ने भी कॉमेंट की था "सोनू मेरे दोस्त, मेरी जान, तुम कमाल हो। बहुत सारा प्यार तुम्हें।

End of Article
श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो...और देखें

Follow Us:
End Of Feed