Exclusive: बिग बॉस 18 के सेट पर कैंसर पीड़ित हिना खान संग ऐसा था सलमान का बर्ताव, खुद बताया कैमरे के पीछे का सच

Hina Khan on Salman Khan and Bigg Boss 18: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने हाल ही में टेली टॉक संग एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बिग बॉस 18 के होस्ट सलमान खान को लेकर बात की। हिना खान ने बताया की कैसे 'बिग बॉस 18' के सेट पर भाईजान का व्यवहार उनके साथ कैसा था।

Hina Khan on Salman Khan and Bigg Boss 18

Hina Khan on Salman Khan and Bigg Boss 18: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हिना खान हर दिन अपनी जिंदगी के उतार चड़ाव के बारे में फैंस को बताती हैं। जल्द ही एक्ट्रेस अपनी नई सीरीज 'गृह लक्ष्मी' में नजर आने वाली है। इस बीच हिना खान ने हमसे यानी टेली टॉक से बिग बॉस 18 और सलमान खान को लेकर बातचीत की। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए हिना खान का बिग बॉस के घर में कैसा अनुभव रहा।

टेली टॉक संग इंटरव्यू में हिना खान (Hina Khan) से पूछा गया कि उनका बिग बॉस 18 के घर में और सलमान खान संग कैसा अनुभव रहा? इस सवाल का जवाब देते हुए हिना कहती हैं कि पहले तो मैंने उम्मीद ही नहीं की थी मुझे बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में बुलाया जाएगा। फिर मुझे मेकर्स ने बुलाया और वो चाहते थे की मैं घर में टास्क आयोजित करूं। टचवुड सब अच्छे से हो गया और सलमान खान (Salman Khan) सर के साथ मिलना भी दिल को छू लेने वाला था। उन्होंने अपना 2 दिन का शूट किया और उसके बाद भी वो मेरे साथ रहे। उन्होंने मेरी बीमारी से जुड़ी छोटी से छोटी बात पूछी और कई सुझाव भी दिए।

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर भी सलमान खान को लेकर तरीफ़ों के पुल बांधे थे। हिना खान बिग बॉस सीजन 13 की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं। बता दें हिना खान थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित हैं। अभी तक एक्ट्रेस का इलाज चल रहा है। हर दिन फैंस एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ जरूर मांगते हैं। पूरी इंडस्ट्री इस समय हिना को सपोर्ट करने में पीछे नहीं हट रही।

End Of Feed