Hina Khan ने विग हटाकर कैप से छुपाया अपना सिर, कैंसर को ताक पर रख बड़ी सी मुस्कान के साथ दिया दोस्त संग पोज

Hina Khan Wears Beanie Cap After Removing Wig: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने कैंसर के कारण अपना सिर मुंडवा लिया है। हालांकि वह विग का इस्तेमाल करती नजर आती थीं। लेकिन हाल ही में उन्होंने विग न लगाकर बीनी कैप के साथ पोज दिया। इतना ही नहीं, अपनी मुस्कान के पीछे उन्होंने कैंसर का दर्द भी छुपाया।

हिना खान ने चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान के साथ दिया दोस्त संग पोज

Hina Khan Wears Beanie Cap After Removing Wig: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लाखों लोगों का दिल जीता है। हिना खान इन दिनों मुश्किलों से गुजर रही हैं, हालांकि इन मुश्किलों में भी वह मुस्कुराती हुई नजर आती हैं। हिना खान को ब्रेस्ट कैंसर हो गया है, जिसका इलाज उन्होंने शुरू करा दिया है। कैंसर के कारण ही हिना खान (Hina Khan) को अपना सिर तक मुंडवाना पड़ा, क्योंकि उनके बाल झड़ने शुरू हो गए थे। लेकिन इसे छुपाने के लिए हिना खान विग पहनती नजर आती थीं। लेकिन हाल ही में हिना खान ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बीनी कैप पहनकर अपने दोस्त के साथ पोज देती नजर आईं।

हिना खान (Hina Khan) ने अपने दोस्त के साथ पोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की, जिसमें उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। हिना खान ने इस तस्वीर में विग नहीं लगाया था, लेकिन उन्होंने बीनी कैप लगाकर अपना सिर छुपाया। हिना खान ने दोस्त के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, "सोनू मेरी जान। ये खास तौर पर दिल्ली से यहां मुझे देखने और मुझसे मिलने आया। तुम्हारे जैसा दोस्त पाकर मैं बहुत खुश हूं।"

End Of Feed