ब्रेस्ट कैंसर में भी चमक रही है Hina Khan की त्वचा, बिना मेकअप के गालों की लाली ने खींचा ध्यान

Hina Khan No Makeup Look Photo: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बिना मेकअप के नजर आ रही हैं। ऐसे में कैंसर के बीच हिना के चेहरे पर ये निखारे देख हर कोई हैरान रह गया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए तस्वीर।

Hina Khan No Makeup Look

Hina Khan No Makeup Look Photo: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी बीमारी ब्रेस्ट कैंसर के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं। हिना को ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ कीमो की वजह से म्यूकोसाइटिस बीमारी भी हो गई है। इस बीमारी में मुंह या आंत में दर्द होने के साथ ही उसमें सूजन आ जाती है। अब हर कोई हिना के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की जिसमें कोई मेकअप नहीं किया हुआ था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए वह तस्वीर।

हिना खान (Hina Khan) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर अपना नो मेकअप लुक दिखाया जिसमें वह काफी सुंदर लग रही थी। ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी में भी हिना के चेहरे की त्वचा काफी खिलखिला रही है। यह देख फैंस काफी ज्यादा खुश हुए और एक्ट्रेस की स्माइल पर फिदा हो गए। कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने अपने जिम वर्कआउट की वीडियो भी शेयर की थी जिसमें हिना अपनी इतनी बड़ी बीमारी के बीच में हैवी वर्कआउट कर पसीना बहा रही थी। इस जोश और जज्बे को फैंस के साथ टीवी के कई सेलेब्स ने सलाम किया।

कई दिनों से खबरें उड़ रही थी की हिना और बॉयफ्रेंड रॉकी का ब्रेकअप हो गया है और यह हिंट एक्ट्रेस के मायूस पोस्ट से मिल रहा है जिसे वह लगातार इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। हिना और रॉकी की मुलाकात सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हुई थी तब से अब तक 13 साल बीत गए है और दोनों के दूजे के लिए खड़े हुए हैं। बता दें हिना की अब तक 5 कीमो हो गई और 3 अभी बाकी है। आशा करते हैं की हिना जल्द से जल्द ठीक हो जाए और वापिस परदे पर लौटें।

End Of Feed