Imlie फेम Megha Chakraborty की मोहब्बत हुई मुकम्मल, समंदर किनारे घुटने पर बैठ बॉयफ्रेंड ने किया प्रपोज

Megha Chakraborty Engaged to Sahil Phull: सीरियल 'इमली' फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल संग सगाई कर ली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर कपल ने फोटो शेयर कर दिखाया कि कैसे एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने उन्हे रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया।

Megha Chakraborty Engaged to Sahil Phull

Megha Chakraborty Engaged to Sahil Phull: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती इन दिनों अपनी प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कल खबर आई थी कि मेघा जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात फेरे लेने वाली हैं। अब खुद सोशल मीडिया पर तस्वीरे पोस्ट कर एक्ट्रेस ने दिखाया कि कैसे बॉयफ्रेंड ने uनहे रोमांटिक अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए टीवी के इस नए कपल की प्रपोजल वाली तस्वीरें।

स्टार प्लस के सीरियल 'इमली' (Imlie) में नजर आ चुकीं मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty) ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल संग सगाई कर ली है। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर के एक्ट्रेस ने इस बात की जानकारी अपने फैंस को डी। तस्वीरों में साहिल मेघा को समंदर किनारे शादी के लिए प्रपोज करते हुए नजर आए। घुटनों पर बैठ साहिल ने मेघा को रिंग पहनाई और बाद में दोनों ने खुशी के मौके पर केक काटा। तस्वीरें इतनी प्यारी है कि फैंस अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे। मेघा का ये ड्रीमी प्रपोजल देख फैंस ने इसे कपल गोल्स बताया। प्रपोजल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही हैं।

एक्ट्रेस ने तस्वीरों को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा कि जैसा कि हम आशा के साथ 2025 का स्वागत करते हैं, हमारे पास आपके लिए एक खुशखबरी है कि हम शादी कर रहे हैं। हमारे प्यार का सफ़र हमें इस खूबसूरत मोड़ तक ले आया है, और हम इसे आप सभी के साथ शेयर करने के लिए बहुत एक्साईटेड हैं। बता दें साहिल भी एक एक्टर ने है जो कई सीरियल और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

End Of Feed