Imlie Episode: पति और बहन से इमली को मिलेगा धोखा, क्या छोड़कर चली जाएगी अथर्व का घर

Imlie Serial Update: स्टार प्लस का सीरियल इमली इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। जल्द सीरियल में इमली के सामने अथर्व और चीनी के रिश्ते का सच आने वाला है।

Imlie Episode: पति और बहन से इमली को मिलेगा धोखा, क्या छोड़कर चली जाएगी अथर्व का घर

Imlie Serial Update: स्टार प्लस का सीरियल इमली इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में 20 साल का लीप आया जिसके बाद कई नए किरदार इसमें शामिल हुए हैं। पहले सीजन में जहां सुम्बुल तौकीर खान, फहमान खान, मयूरी देशमुख जैसे सितारे लीड रोल में थे, वहीं नए सीजन में नए चेहरे शामिल हुए हैं। इस बार सीरत कपूर और मेघा चक्रवर्ती लीड रोल में हैं। नए चेहरों के आने से इस सीरियल की कहानी भी पूरी तरह नई हो गई। अब ये सीरियल दो बहनों इमली और चीनी की कहानी दिखाता है।

इस शो में आपने देखा कि चीनी और अथर्व एक दूसरे को पसंद करते हैं। दोनों छुप छुपकर मिलते हैं और एक दूसरे को पाना चाहते हैं लेकिन अथर्व के परिवार ने इमली को अपने परिवार की बहू बनाने का फैसला किया था। अथर्व ने अपने परिवार के फैसले का मान रखा और चीनी से दूरी बना ली। चीनी इमली की किस्मत से जलती है और इमली से उसकी किस्मत मांग ली थी। करवाचौथ वाले दिन इमली ने पति अथर्व और चीनी को एक दूसरे से मिलते देख लिया था।

अब इमली को एक बार फिर झटका लगने वाला है क्योंकि इस बार उसे पता चल जाएगा कि उसकी बहन चीनी और पति के बीच कोई तो रिश्ता है। इमली अपनी बहन चीनी के गले में एक पेंडेंट देखती है जो आधा दिल की शेप में है। इमली चीनी से पूछती है कि आधा दिल किसने चुरा लिया तो चीनी जवाब देती है कि है कोई। इसके बाद अथर्व इमली से अपनी वॉच मांगता है। जब इमली वॉच लाने के लिए अलमारी खोलती है तो उसे वहां चीनी के पेंडेंट का आधा दिल और मिल जाता है। इसके बाद इमली को सब समझ आ जाता है।

इसके बाद इमली चीनी को काफी सुनाएगी और उसे कटघरे में खड़ा कर देगी। मेकर्स द्वारा जारी प्रोमो में दिखाया गया है कि इमली चीनी पर हाथ उठा देगी। वहीं वह अपना बैग लेकर अथर्व के घर से जाती हुई नजर आ रही है। देखना दिलचस्प होगा कि इस नाजुक मोड़ पर इमली क्या करेगी, अपना प्यार छीनेगी या अपना अधिकार छोड़ेगी? प्रोमो ने इस सीरियल के आने वाले एपिसोड्स के लिए उत्सुकता जगा दी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited