Imlie फेम फहमान खान के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, एकता कपूर के इस शो में निभाएंगे लीड रोल

Fahmaan Khan New show: इमली फेम फहमान खान को भी एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है। फहमान खान जल्द ही एकता कपूर के नए सीरियल में लीड रोल निभाते नजर आएंगे।

Imlie फेम फहमान खान के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट, एकता कपूर के इस शो में निभाएंगे लीड रोल

स्टार प्लस के लोकप्रिय सीरियल इमली की कहानी अब पूरी तरह बदल चुकी है। इस सीरियल में 20 साल का लीप आया था जिसके बाद इमली का रोल करने वाली अदाकारा सुम्बुल तौकीर खान और आर्यन का रोल करने वाले अभिनेता फहमान खान ने शो को अलविदा कह दिया था। शो से अलग होकर सुम्बुल तौकीर खान रियलिटी शो बिग बॉस (Sumbul Touqeer Khan in Bigg Boss) में पहुंच गई और अब खबर फहमान खान के बारे में आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इमली फेम फहमान खान को भी एक बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है।

फहमान खान जल्द ही एकता कपूर के नए सीरियल में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। जानकारी के अनुसार, फहमान खान को आगामी फिक्शन शो 'प्यार के सात वचन धर्म पत्नी' में मुख्य भूमिका के लिए चुना गया है। इस सीरियल में फहमान खान के अपोजिट कृतिका सिंह यादव नजर आएंगी। एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित, 'प्यार के सात वचन धर्म पत्नी' एक खुशमिजाज लड़की के इर्द-गिर्द घूमता है, जो जीवन में छोटी-छोटी चीजों का जश्न मनाती है, लेकिन नियति द्वारा चुनौती दी जाती है। यह सीरियल कलर्स पर प्रसारित होगा।

इस सीरियल में फहमान बिजनेस टाइकून रवि रंधावा की भूमिका निभाते नजर आएंगे और कृतिका स्कूल शिक्षक प्रतीक्षा पारेख की भूमिका निभाएंगी। शो में आप देखेंगे कि दो लोग जो समाज के अलग-अलग तबके से ताल्लुक रखते हैं लेकिन शांति से बंधे हैं। यह शो बताता है कि कितना चुनौतीपूर्ण और क्रूर भाग्य है हो सकता है जब सब कुछ एक तरफ हो। फहमान ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए कहा, "एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए एक नई कहानी का हिस्सा बनने के उत्साह से बढ़कर कुछ नहीं है। मैं 'प्यार के सात वचन धर्म पत्नी' में रवि रंधावा की भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं।"

अपने रोल को लेकर कृतिका कहती हैं, "मैं एक साधारण लड़की प्रतीक्षा की भूमिका निभा रही हूं, जो अपनी आशावादिता से खुशियां बिखेरती है। प्रतीक्षा और मेरे बीच बहुत कुछ समान है और यही बात मेरे लिए 'प्यार के सात वचन धर्म पत्नी' को और खास बनाती है।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited