Imlie फेम मनस्वी वशिष्ट इस हसीना के प्यार में हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं फोटोज

Imlie Fame Manasvi Vashisht Dating Arsuhi Khanduja Romantic Photos Viral: टीवी के मशहूर एक्टर मनस्वी वशिष्ट ने अपनी एक्टिंग से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। वह अभी टीवी से भले ही दूर हैं। लेकिन हाल ही में अपनी डेटिंग लाइफ के कारण सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, मनस्वी वशिष्ट की कुछ रोमांटिक फोटोज वायरल हो रही हैं।

मनस्वी वशिष्ट इस हसीना को कर रहे हैं डेट

Imlie Fame Manasvi Vashisht Dating Arsuhi Khanduja Romantic Photos Viral: टीवी के मशहूर एक्टर मनस्वी वशिष्ट ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। मनस्वी वशिष्ट ने बतौर आदित्य 'इमली' में एंट्री की थी। उनकी एक्टिंग ने सुर्खियां बटोरने में कोई कमी नहीं छोड़ी थी। हालांकि कुछ ही महीनों के बाद मनस्वी वशिष्ट ने 'इमली' को अलविदा कह दिया। लेकिन हाल ही में अपने काम से इतर मनस्वी वशिष्ट फिर से चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, मनस्वी वशिष्ट (Manasvi Vashisht) की कुछ रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे उनकी डेटिंग लाइफ की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं। मनस्वी वशिष्ट, आरुषि खंडुजा नाम की हसीना को डेट कर रहे हैं, जिनके साथ एक्टर की तस्वीरें भी चर्चा में बनी हुई हैं।

मनस्वी वशिष्ट (Manasvi Vashisht) ने अपनी कई पोस्ट में आरुषि खंडूजा के लिए प्यार भी जाहिर किया है। मनस्वी वशिष्ट ने आरुषि खंडूजा के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें दोनों बिल्डिंग की छत पर नजर आए। मनस्वी ने इस फोटो को शेयर करते हुए आरुषि खंडूजा पर प्यार लुटाया और उन्हें जन्मदिन की भी ढेर सारी बधाइयां दीं। मनस्वी वशिष्ट ने लिखा, "यहां मैं अनंत रूप से आपका हूं। रोजाना के लिए हमेशा के लिए। इस जिंदगी में और हर जिंदगी में मैं तुम्हें चुनता हूं। जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं टेडी बियर।" इसके अलावा मनस्वी वशिष्ट ने आरुषि खंडूजा के साथ और भी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह पूल में गर्लफ्रेंड संग सुकून के पल बिताते दिखाई दिये।

End Of Feed