Imlie लेने जा रहा है टीवी की दुनिया से अलविदा, प्रोड्यूसर Gul Khan ने लगाई खबर पर सच की मोहर

Imlie Going Off Air: स्टार प्लस का मशहूर शो इमली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है की वह जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है। इस खबर को खुद सीरियल की प्रोड्यूसर गुल खान ने कन्फर्म किया है।

Imlie Going Off Air Producer Gul Khan Confirms

Imlie Going Off Air Producer Gul Khan Confirms

Imlie Going Off Air: स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा शो में से एक सीरियल इमली की कहानी ने सभी का दिल जीता। लोग आज भी इसे काफी देखना पसंद करते हैं और कहानी की तारीफ भी करते हैं। लेकिन अब इस शो को अलविदा कहने का समय फैंस के लिए आ गया है, दरअसल खबर आई है की यह जल दही ऑफ एयर होने जा रहा है। इस बात पर सच की मोहर खुद सीरियल की प्रोड्यूसर गुल खान ने लगाई है। आखिर सीरियल को बंद करने का फैसला क्यूँ लिया गया और कब आखरी एपिसोड टेलिकास्ट होगा जानिए पूरी डिटेल्स इस रिपोर्ट में।

साल 2022 में शुरू हुए सीरियल इमली (Imlie) अब अपनी 2 साल टीवी पर राज करने के बाद दर्शकों से बिदाई लेने जा रहा है। सीरियल की शुरुआत सुंबुल तौकीर से की गई थी लेकिन जनरेशन लीप आने के बाद यह कहानी मेघा चक्रवर्ती और अद्रिजा रॉय पर खत्म होने जा रही है। कहा जा रहा है की सीरियल की घटती टीआरपी शो के बंद होने की एक वजह है। ऐसे में यह खबर जान फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है और मेकर्स से तरह तरह के सवाल कर रहे हैं।

टेली चक्कर से बात करते हुए शो की प्रोड्यूसर गुल खान (Gul Khan) ने बताया है की "यह एक लंबा दौर रहा है, इससे पहले कि यह और गिरे हम इसे अभी खत्म करना चाहते थे ताकि ब्रांड का अभी भी मूल्य बना रहे।" इसी के साथ रिपोर्ट्स का मानना है की इमली अगले महीने मई में टीवी को अलविदा कह सकता है, हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से एक औपचारिक बयान जारी करना अभी बाकी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited