Imlie: 2 नए सितारे बनेंगे शो का हिस्सा, इमली-चीनी और अथर्व की जिंदगी में आने वाले हैं बड़े बदलाव

Imlie 2 actors new entry: लीप के कारण इमली शो की टीआरपी में भारी गिरावट देखी गई है। सुंबुल और फहमान के शो से जाने के बाद हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए। निर्माताओं ने दो नए कलाकारों की एंट्री की है।

imlie update

imlie update

Imlie 2 actors new entry: इमली शो इन दिनों हर जगह काफी लोकप्रिय बना हुआ है। अपनी कहानी और कलाकारों की वजह से ये लगातार, दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए है। हाल फिलहाल में शो में एक बहुत बड़ा बदलाव आया है। दरअसल शो के अंदर 20 साल का लीप लिया गया है, जिसके चलते पुराने एक्टर्स को विदा कर कई सारे नए एक्टर्स शो का हिस्सा बन रहे हैं।

इस लीप के कारण शो की टीआरपी में भारी गिरावट देखी गई है। शो में इससे पहले लीड रहीं सुंबुल तौकीर, अब बिग बॉस 16 का हिस्सा हैं। सुंबुल और फहमान के शो से जाने के बाद हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए। निर्माताओं ने दो नए कलाकारों की एंट्री की है। कहा जा रहा है कि इन दो एक्टर्स की बदौलत शो की टीआरपी वापस पटरी पर आ सकती है। क्योंकि इनकी एंट्री के साथ ही शो में तथा इमली, चीनी और अथर्व की जिंदगी में नए धमाकों और दिलचस्प किस्सों का आगाज भी होगा।

कुछ ऐसी है शो की हालिया कहानी

इन दिनों शो की कहानी में मुख्य रूप से यही बताया जा रहा है कि, कैसे इमली और चीनी दोनों की जिंदगियां अथर्व के इर्द गिर्द घूम रही है। एक तरफ पूरा परिवार जहां इमली और अथर्व की शादी की तैयारियों में जुटा है। वहीं दूसरी तरफ चीनी के लिए जतिन का रिश्ता आता है। और उम्मीद है कि जल्द ही दोनों की शादी भी होती नजर आएगी।

शो में फिलहाल मेघा चक्रबर्ती, करण वोहरा और सीरत कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। तथा उम्मीद है कि अजीम नकवी और शैली मुखर्जी चौधरी की जल्द ही शो में लेटेस्ट एंट्री होने वाली है। दोनों शो में जतिन के मां-बाप के रूप में कदम रखने वाले हैं। इसके पहले अभिनेता अजीम नकवी को आपने इनसाइड एज सीजन 3 में देखा होगा। वहीं शैली भी कई अलग अलग शोज का हिस्सा बनती नजर आई हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited