India' s Best Dancer 3 Winner: समर्पण लामा ने लहराया जीत का परचम, सभी को पछाड़ ट्रॉफी की अपने नाम
India' s Best Dancer 3 Winner: उनके डांस के जुनून ने आज उन्हें इंडिया का सबसे बेस्ट डांसर बना दिया। ट्रॉफी जीतने के साथ समर्पण ने 15 लाख की प्राइज मनी भी जीती और बेहद इमोशनल होकर सभी का धन्यवाद किया।

India' s Best Dancer 3 Winner
India' s Best Dancer 3 Winner: टीवी रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर का चैप्टर 3 कल रात खत्म हो गया है। शो ने अपना बेस्ट डांसर चुन लिया है । कल रात हुए फाइनल मुकाबले में शो से डांसर समर्पण लामा( Samarpan Lama) ने जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उनके डांस के जुनून ने आज उन्हें इंडिया का सबसे बेस्ट डांसर बना दिया। ट्रॉफी जीतने के साथ समर्पण ने 15 लाख की प्राइज मनी भी जीती और बेहद इमोशनल होकर सभी का धन्यवाद किया।
इंडिया बेस्ट डांसर 3 को अपना विनर मिल गया है। समर्पण लामा ने सभी डांसर को पछड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उनकी कड़ी मेहनत और जीत के लिए जुनून को देखकर सभी ने खुशी जाहिर की। शो के ज्यूरी मेंबर ने भी समर्पण का हौसला बढ़ाते हुए उसे बधाई दी। जीत की खुशी में सभी ज्यूरी मेंबर ने उन्हें गिफ्ट दिए। रेमो डिसूजा ने उन्हें एक टोकन देते हुए बधाई दी। उन्हें मिनी ट्रेंस का टैग मिला और उनके डांस को सभी ने खूब सराहा।
बता दें कि समर्पण लामा नेपाल से तालुक रखते हैं लेकिन वह फिलहाल महाराष्ट्र में रह रहे हैं। ट्रॉफी जीतने पर समर्पण ने अपनी खुशी जाहिर की और कहा कि मैं हमेशा से डांस शो देखता था और सोचता था कि एक दिन जरूर किसी शो में जाऊंगा आज मेरा सपना पूरा हुआ है। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने डांस को इंटरनेशनल लेवल पर लेकर जाना चाहता हूं और अपने फैंस का सीना गर्व से बढ़ाना चाहता हूं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

Jaat Box Office Report: सनी देओल ने तोड़ा 24 साल पुराना रिकॉर्ड, जाट ने ओपनिंग-डे पर ही चटाई गदर को धूल

SSR Death Case में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती ने शुरू किया नया चैप्टर, लिखा इमोशनल पोस्ट

Tabu के हाथ लगा विजय सेतुपति का पैन-इंडिया प्रोजेक्ट, Puri Jagannadh करेंगे डायरेक्ट

Cocktail 2: अगस्त महीने से शुरू होगी शाहिद कपूर की रॉम-कॉम, कृति सेनॉन-रश्मिका संग करेंगे रोमांस

Sarzameen: इब्राहिम अली खान की सरजमीं को मिली रिलीज डेट, मई में होगी रिलीज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited