Indian Idol 13 Finale: इंडियन आइडल-13 के Winner का नाम हुआ लीक?

Indian Idol 13 Winner: Who won Indian Idol Season 13? टीवी इंडस्ट्री के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' बीते करीब 7 महीने से लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस सीजन की ट्रॉफी किस फाइनलिस्ट के हाथ लगेगी। 2 अप्रैल को शो का फिनाले होने वाला है।

Indian idol 13 Winner

Who is Indian Idol 13 Winner?: लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल-13 (Indian Idol 13) अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। आखिरकार सात महीने बाद दर्शकों के सामने इस सीजन के विजेता के नाम की घोषणा की जाएगी। 'इंडियन आइडल 13' का फिनाले 2 अप्रैल यानी रविवार को होने वाला है। शो के 6 फाइनलिस्ट ऋषि सिंह, देवोष्मिता रॉय, शिवम सिंह, चिराग कोतवाल, विदिप्ता चक्रवर्ती और सोनाक्षी कर है।

इंडियन आइडल 13 का कौन होगा विजेता? (Indian Idol 13 Winner Name 2023)

सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग के हिसाब से उत्तर प्रदेश की अयोध्या से आए ऋषि सिंह के 'इंडियन आइडल 13' के विनर बनने के चांस ज्यादा हैं। ऋषि सिंह के फैंस ने उन्हें शो के इस सीजन का विनर मान लिया है और उन्हें जबरदस्त तरह से सपोर्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बात की अफवाह है कि ऋषि सिंह ही इस सिंगिंग शो के इस सीजन के विनर होंगे। हालांकि, यह तो वक्त ही बताएगा कि ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी।

इंडियन आइडल 13 का फिनाले कब?(Indian Idol 13 Finale Date)

टीवी इंडस्ट्री के चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 13' बीते करीब 7 महीने से लोगों को भरपूर मनोरंजन कर रहा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस सीजन की ट्रॉफी किस फाइनलिस्ट के हाथ लगेगी। 'इंडियन आइडल 13' का ये सीजन 10 सितंबर, 2023 को शुरू हुआ था। हालांकि, 2 अप्रैल, 2023 को ही पता चलेगा कि 'इंडियन आइडल 13' का विनर कौन बनेगा। सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'तैयार हो जाए इंडियन आइडल सीजन 13 के ड्रीम फिनाले के लिए। टॉप 6 फाइनलिस्ट में कौन बनेगा इंडियन आइडल? देखना ना भूले इंडियन आइडल 13 का ड्रीम फिनाले, 2 अप्रैल, रविवार रात 8 बजे।'

End Of Feed